रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय (झांसी)।15 अक्टूबर रविवार को अग्रसेन जयंती के उपलक्ष में गुरसरांय में भव्यता से विविध कार्यक्रम भारी महिला, पुरुष,बच्चे,बूढ़े जनसैलाब के साथ अग्रसेन महाराज की जयकारों की उद्घोष के साथ गुरसरांय के मुख्य मार्गो से होते हुए बहुत ही आकर्षक झांकियां और अग्रसेन महाराज का रथ साथ-साथ में चलता हुआ विनायक गार्डन पहुंचा जहां पर एक समारोह में अग्रसेन महाराज के बताएं मार्ग पर चलने और समाज के हर वर्गों के उत्थान के लिए संकल्प लिया गया। बताते चलें सुबह 8:00 बजे बाइक रैली का आयोजन किया गया दोपहर 01:00 बजे शोभायात्रा का आयोजन एक गार्डन से मोदी चौराहा से होते हुए कटरा चौराहे से गुराई बाजार की हाट से बाजार वाली गली से बाजार होते हुये पालीवाल की गली से बस स्टैंड होते हुए थाने के पास मोदी चौराहा से विनायक गार्डन समाप्त हुई
मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी टहरौली अशोक अग्रहरि रहे। विशिष्ट अतिथि राधा अग्रवाल, अंतरराष्ट्रीय वेश्व महासम्मेलन जिला अध्यक्ष झांसी
सरोज अग्रवाल,जिला उपाध्यक्ष अंतरराष्ट्रीय वेश्व महासम्मेलन झाँसी खुशी अग्रवाल,
नगर पालिका अध्यक्ष जयपाल सिंह राजू चौहान,राहुल राजपूत,अरविंद कुमार,
बद्री त्रिपाठी कार्यक्रम की अध्यक्षता राम प्रकाश अग्रवाल दादा ने की। इस मौके पर
मोहनीश अग्रवाल,विक्की बजाज,राम जी अग्रवाल,नरेंद्र अग्रवाल,प्रदीप अग्रवाल कोटरा वाले,प्रवीण अग्रवाल,आशीष अग्रवाल, विकास अग्रवाल पत्रकार,मीनू अग्रवाल,प्रिंस अग्रवाल,पीयूष अग्रवाल,धर्मेंद्र अग्रवाल,कल्लू अग्रवाल तेल वाले,सौरभ लोहार वाले,शुभम बामौर वाले,नितिन अग्रवाल, राकेश अग्रवाल,राहुल अग्रवाल, राजू अग्रवाल,प्रवीण अग्रवाल गरौठा वाले,कैलाश अग्रवाल, राजू अग्रवाल,बिल्ले अग्रवाल, पवन अग्रवाल,अंकुर अग्रवाल परसुआं वाले,भंजन अग्रवाल आदि लोग मौजूद रहे व कार्यक्रम का संचालन विक्की बजाज ने किया।