निर्माण कार्यावधि पूर्ण होने के दो वर्ष बाद भी संचालित नहीं हो पाया राजकीय महाविद्यालय
1 min read

निर्माण कार्यावधि पूर्ण होने के दो वर्ष बाद भी संचालित नहीं हो पाया राजकीय महाविद्यालय

रिपोर्ट -महादेव भास्कर कटेरा झाँसी

कटेरा -(झाँसी) कस्वा कटेरा में निर्माणाधीन राजकीय महाविद्यालय के कार्यपूर्ण होने का समय दो वर्ष निकल चुका है लेकिन आज तक न तो इमारत का कार्य पूरा हो पाया न ही विभाग के सुपुर्द हो पायी जिससे डिग्री कॉलेज संचालित नहीं हो पा रहा है बच्चे इंतजार ही कर रहे हैं, बताते चलें की मा0 मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन की घोषणा के अंतर्गत वर्ष 2018 में नगर पंचायत कटेरा में 09 करोड़ 65 लाख 29 हजार की लागत से राजकीय महाविद्यालय स्वीकृत हुआ था राजकीय महाविद्यालय की इमारत बनाने के लिए कार्यदायी संस्था सी एंड डी एस यूनिट-36 उ0प्र 0 जल निगम झाँसी है को कार्य सौंपा गया उक्त संस्था ने किसी अन्य फर्म को 2019 में ठेका दिया और 2021 में कार्य पूर्ण होना था लेकिन कार्य तिथि पूर्ण होने के दो वर्ष बाद भी महाविद्यालय की इमारत का कार्य लगभग पूरा नहीं हो पाया जिस कारण विभाग के सुपुर्द नहीं हो पाया और महाविद्यालय संचालित नहीं हो पा रहा है तत्कालीन जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने कुछ माह पहले समीक्षा बैठक में सम्बंधित कार्यदायी संस्था को कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश भी दिए थे लेकिन कोई असर नहीं हुआ और यह सत्र भी निकल गया लेकिन छात्रों की आस पूरी नहीं हुई और पढ़ाई के लिए बाहर अन्य महाविद्यालय में जाने के लिए मजबूर हैं नगर के चेरमैन धनीराम डबरया, महेश कटेरिया, पूर्व चेरमैन, रामभरोसे सोनी, राजेंद्र जैन,रामदास राजपूत, रामकृपाल राजपूत, संतोष अहिरवार,कमल गौतम,रामकुमार गौतम, जग्गी नीखरा, पवन अहिरवार पार्षद,लालाराम अहिरवार पार्षद,अशोक आचार्य पार्षद,कालका आर्य पार्षद,राजू अहिरवार सुखलाल ठेकेदार,राजेश अहिरवार एडवोकेट, कमलेश कुमार, सहित तमाम क़स्बाइयों ने जिलाधिकारी झाँसी से महाविद्यालय को शीघ्र संचालित कराये जाने की मांग की है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *