Posted inझांसी

खैर इंटर कॉलेज ने आल ओबर चैंपियन शिप हासिल कर जिले में किया

रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय

गुरसरांय (झांसी)।नगर में चल रहे माध्यमिक विद्यालयों के दो दिवसीय 67 वे क्षेत्रीय युवक समारोह में नगर के खैर इंटर कॉलेज ने आल ओबर चैंपियन शिप हासिल कर जनपदीय प्रतियोगिता में अपना प्रवेश कर लिया। प्रतियोगिता के समापन के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष झाँसी पवन गौतम उपस्थित रहे।
विशिष्ट अतिथि के रूप में नगरपालिका अध्यक्ष जयपाल सिंह राजू चौहान,भाजपा के जिला महामंत्री बद्रीप्रसाद त्रिपाठी उपस्थित रहे।
अध्यक्षता विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व पालिकाध्यक्ष पं देवेश पालीवाल ने की।
मुख्य अतिथि द्वारा व्यक्तिगत चैंपियन शिप हासिल करने वाले बालिका सीनियर में के आई सी गुरसरांय की दीक्षा यादव को गोला, भाला एवं डिस्कस थ्रो,गोस्वामी तुलसीदास इन्टर कॉलेज एरच के ओमकार को बालक सीनियर में 100,200, एवं 400 मीटर रेस,राजकीय कन्या इंटर कॉलेज गुरसरांय की बालिका सीनियर में मुस्कान को 200,400,800 मीटर रेस,एरच के बालक जूनियर में आकाश यादव को प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए सम्मानित किया गया।सांस्कृतिक में समीक्षा अग्रवाल,अंजुम,मनीषा,शिवानी,गायत्री को सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य धन प्रकाश तिवारी एवं कैलाश प्रकाश गुप्ता ने समस्त अतिथियों का बैच लगाकर स्वागत किया ।उद्घाटन के बाद बोलते हुए जिलापंचायत अध्यक्ष झाँसी ने कहा कि प्रतिभाग करना बहुत बड़ी जिम्मेदारी है।प्रत्येक प्रतिभागी बधाई का पात्र है। इसमें हार से कोई भी निराश ना हों।खेल की भावना से खेलें तथा प्रदेश में अपने क्षेत्र का नाम रोशन करें। उन्होंने कहा कि समस्त प्रतिभाएं ग्रामीण क्षेत्र से ही उभर कर आती है।समस्त प्रतियोगिता वरिष्ठ क्रीड़ाध्यक्ष जगमोहन समेले के निर्देशन में सम्पन्न हुए।सांस्क्रतिक कार्यक्रम के निर्णायक मंडल में प्रभारी संगीत अध्यापक सरजू शरण पाठक , श्रीमती अर्चना मोदी, जयप्रकाश बरसैया, सुनील कुमार व्यास, राकेश कुमार व्यास ,देवेंद्र घोष रहे। वही निबंध प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में सुनील कुमार व्यास ,गोपाल अग्निहोत्री ,मंजू वर्मा ,अलख प्रकाश शर्मा ,श्रीमती मंजू वर्मा रही ।कला प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में सुरभि पटेल एवं अशोक आर्य सम्मिलित रहे ।
खेल प्रतियोगिताओं में गोस्वामी तुलसीदास इंटर कॉलेज एरच के प्रधानाचार्य धर्मेंद्र राजपूत, एवं उपेंद्र कुमार कांदू ,लोकमान्य तिलक इंटर कॉलेज इसकिल क्रीड़ाध्यक्ष सोमपाल सिंह घोष ,अखंडानंद जनता इंटर कॉलेज गरौठा से प्रीति ,कल्याण बाल विद्या मंदिर इन्टर कॉलेज से प्रधानाचार्य सत्यप्रकाश द्विवेदी , राजकीय बालिका इंटर कॉलेज से श्रीमती मंजू लता स्वर्णकार, श्री महावीर जैन इंटर कॉलेज से रामकुमार सिंह परिहार, श्री हरिहर क्षेत्र इंटर कॉलेज लठवारा से जगदीश पाठक एवं सत्यदेव ,आदर्श जनप्रिय इंटर कॉलेज टहरौली से महेश कुमार चौरसिया, खेर इंटर कॉलेज गुरसरांय से क्रीड़ाध्यक्ष विनोद कुमार तथा श्रद्धा इंटर कॉलेज खडेनी से भानु पटेल,एवं आलोक इंटर कॉलेज पंडवाहा के टीम प्रभारी एवं क्रीड़ाध्यक्ष की देखरेख में प्रतियोगिता सम्पन हुई।
प्रतियोगिता का संचालन मेजवान विद्यालय के आई सी के क्रीड़ाध्यक्ष जगमोहन समेले ने किया ।अंत में प्रतियोगिता के संयोजक विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रधानाचार्य धन प्रकाश तिवारी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। प्रतियोगिताओं का लेखा-जोखा राकेश कुमार तिवारी ,जय मंगल यादव ,कुलदीप कोदवलकर, इन्द्रभूषण द्विवेदी,प्रवीण सिरोही, कौशलेश मिश्रा तथा कुलदीप वर्मा ने किया ।
प्रतियोगिता में विद्यालय प्रबंध समिति के,प्रबंधक मनोहर राव नेवालकर ,सुशील स्वामी ,सतीश चौरसिया ,मेजर अखिलेश पिपरैया,जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि जितेंद्र पटेल पिपरा, समाजसेवी प्रसिद्ध नारायण यादव ,ओपी शर्मा ,अबधेश सिंह फौजी आदि अतिथियों के रूप में उपस्थित रहे।
इस मौके पर बशीर अहमद खान,संतोष शाक्य,लाखन सिंह यादव,डॉ विवेक मुदगल, भूपेंद्र पंथी,जय प्रकाश वर्मा,सुभाष वर्मा,पंकज शाक्य, जितेंद्र पटेल कृषि,रसिक शर्मा,पुष्पेन्द्र वर्मा,कमला पत उपाध्याय, बाबूराम,दिनेश वर्मा,सोनू पटेल,अशोक पटेल,राजेश चंद्र,राजेन्द्र प्रसाद,रामसेवक गौतम,राजवेंद्र बुंदेला,दुर्गा प्रसाद,राजबहादुर सिंह,संजय दोन्देरिया,योगेश कुमार अग्रवाल,शैलेन्द्र श्रीवास्तव, बलबीर सिंह परिहार,चंद्रभान नायक,अनीता देवी,कीर्ति गुप्ता,मेवा देवी,रवि सेन,कन्हैया लाल,समता,देवेंद्र पटेल ,मुन्नालाल नामदेव आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial