Posted inमहोबा

पनवाड़ी में सतगुरु सेवा संघ ट्रस्ट जानकी कुंड चित्रकूट का दूसरे नेत्र शिविर का आयोजन

पनवाड़ी महोबा
आज शुक्रवार को पूर्ब से निर्धारित बड़ी माता इलैक्ट्रानिक शोरूम में समाजसेवी राज नारायण उर्फ राजू मिश्रा के सौजन्य से सतगुरु सेवा संघ ट्रस्ट जानकी  कुंड चित्रकूट का दूसरे नेत्र शिविर का आयोजन किया गया शिविर में 130 मोतियाबिन्द रोगियों का रजिस्टेशन कर चैकअप किया गया.चैकअप के दौरान 9 मरीजों को निःशुल्क ऑपरेशन के लिए चित्रकूट रिफर किया गया!
बताते चलें आज प्रात:9 बजे से बड़ी माता इलैक्ट्रानिक शोरूम के स्वामी एवं समाजसेवी राजू मिश्रा के सौजन्य से श्री सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट द्वारा दूसरे नेत्र शिविर का आयोजन किया गया उपरोक्त शिविर में नेत्र विशेषज्ञ डॉ मुकेश खरे डॉ शिवेंद्र मिश्रा डॉक्टर सागर शुक्ला ,सहायक गौरव तिवारी ,राम प्रताप पांडे, रामस्वरूप बर्मा सहित टीम द्वारा क़स्बा सहित दूरदराज से आए लगभग 130 मरीजों का रजिस्टेंशन कर नेत्र परीक्षण किया गया परिक्षण के दौरान 9 मरीजों को मोतियाबिंद पाए जाने पर निःशुल्क आपरेशन हेतु चित्रकूट ट्रस्ट भेजा गया शिविर में आगन्तुग गढ़मान्य नागरिकों एवं पत्रकारों को नेत्र से सम्बन्धित जानकारियां गौरव तिवारी ने सम्बोधित कर बताईं कि नेत्र का ऑपरेशन किसी भी ऋतु सर्दी गर्मी बरसात में कराया जा सकता है नेत्र में कोई भी हानि नहीं होती है और ऑपरेशन सफल रहता है. शिविर में उपस्तिथ अतिथियों को समाजसेवी राजू मिश्रा ने अवगत कराते हुए कहा कि प्रत्येक माह की 13 तारीख को नेत्र शिविर का आयोजन इसी स्थान सुचारु रूप से बना रहेगा मिश्रा ने ये भी बताया आगामी नेत्र शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरो की टीम की ब्यबस्था की जाएगी जिससे कस्बे एवं दूरदराज से आए ग्रामीणों को भरपूर लाभ दिलाया जा सके शिविर में आए सभी आगंतुगों का शिविर को सफल बनाने में सहयोग करने का आभार ब्यक्त किया शिविर में भाजपा सह जिला मीडिया प्रभारी महोबा राम लखन सोनी समाजसेवी अमित अग्रवाल लालदिवान यादव भरत तिवारी मुकेश गुप्ता, आदर्श मिश्रा, अज्जू चंसौरिया, आदि उपस्तिथ रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial