समथर थाना परिसर में थाना समाधान दिवस पर नवदुर्गा एवं दशहरा पर्व को लेकर नायब तहसीलदार की अध्यक्षता में हुई शान्ति समिति की बैठक
1 min read

समथर थाना परिसर में थाना समाधान दिवस पर नवदुर्गा एवं दशहरा पर्व को लेकर नायब तहसीलदार की अध्यक्षता में हुई शान्ति समिति की बैठक

रिपोर्टर संजीव व्यास समथर।

 झांसी समथर में आज थाना समाधान दिवस पर नव दुर्गा एवं दशहरा पर्व के अन्तर्गत नायब तहसीलदार बाबूसिंह की अध्यक्षता में शान्ति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें उनके संज्ञान में तीन प्रार्थना पत्र आये । जिसमें पप्पू पुत्र धनलाल ग्राम ( खूजा) सेक्टर के सम्बंधित। शरीफ़ खान पुत्र जुम्मन खान ( समथर) पारिवारिक बटवारा से सम्बंधित।तेजई पुत्र नाथूराम ग्राम (छेवटा) खेत पर पत्थर गड्डी के सम्बंधित प्रार्थना पत्र दिए। जिसमें आवेदकों द्वारा प्राप्त हुए प्रार्थना पत्रों शीघ्र ही कार्यवाही हेतु प्रेषित कर दिया। वहीं नवदुर्गा एवं दशहरा पर्व के अन्तर्गत नायब तहसीलदार एवं थाना अध्यक्ष प्रदीप कुमार ने थाना प्रांगण में उपस्थित सभी लोगों से वार्तालाप की। सभी से वार्तालाप कर एवं पूर्ण जायज़ा लेने के उपरांत तहसीलदार एवं थाना अध्यक्ष ने लोगों से अपील की सभी लोग त्योहार शान्ति एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से मनायें। यदि कहीं कोई अराजक तत्व फैलाता है तो अतिशीघ्र पुलिस को सूचना दें उन पर सत्य कार्यवाही की जाएगी। वहीं पांडालों में दुर्गा मां की मूर्ति विराजमान करने वाले कमेटी कार्यकर्ताओं से कहा कि कोई भी विना परमीशन के मूर्ति न रखें।जो कोई भी मूर्ति विराजमान करे वह प्रार्थना पत्र दें।सभी लोग साशन आदेश नियमों का पालन करें। वहीं नगर की सफाई, विधुत एवं जल व्यवस्था को द्रष्टि गत रखते हुए चर्चा हुई।जिस पर उन्होंने कहा कि शीघ्र ही।किले के प्रांगण में स्थित शीतला माता के मंदिर तक सुचारू रूप से रोशनी की व्यवस्था हो। जिसमें जगत परमेश्वरी शीतला और कामाख्या माता को सुवह जल चढ़ाने में नगर की माताओं एवं वहनों को किसी प्रकार व्यवधान उत्पन्न न हो। इस मौके पर थाना अध्यक्ष प्रदीप, कुमार पुलिस स्टाप, लेखपाल, प्रधान, नगरपालिका कर्मचारी एवं नगर व ग्रामीण क्षेत्र के लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *