Posted inझांसी

मेरी माटी मेरा देश पर अध्यक्ष जयपाल सिंह चौहान के नेतृत्व में हुएं विविध कार्यक्रम

रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय

गुरसरांय (झांसी)।नगर पालिका परिषद गुरसरांय में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में नगर पालिका परिषद गुरसरायं में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत नगर पालिका परिसर में नगर के वार्डो से अमृत कलशों के संग्रहण हेतु कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम में उपस्थित पालिका अध्यक्ष जयपाल सिंह उर्फ राजू चौहान व अधिशासी अधिकारी अरविन्द कुमार द्वारा पालिका के समस्त सभासद गणों व भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों, प्रोत्साहन समिति सदस्यों, स्वच्छ सारथी क्लब के सदस्य, स्वयंसेवी संस्थाओं एवं व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारीगणों , सामाजिक कार्यों में सक्रिय नागरिकों के सहयोग के साथ अमृत कलशों का एकत्रीकरण किया गया।
इसके साथ ही पालिका अध्यक्ष जयपाल सिंह राजू चौहान व अधिशासी अधिकारी अरविन्द कुमार द्वारा उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों को अमृत काल के पंचप्रण की शपथ करायी गयी। अमृत कलशों के एकत्रीकरण के साथ कार्यक्रम में उपस्थित सभी पदाधिकारी,गणमान्य नागरिकों द्वारा ढोल नगाड़ों के साथ नगर में अमृत कलश यात्रा निकाली गई। जो नगर पालिका परिषद गुरसरांय कार्यालय परिसर से आरंभ होकर पुराना बस स्टैंड होते हुए थाने की पुलिया से होकर वापस नगर पालिका होते हुए तालाब माता मंदिर ओपन जिम के निकट स्थित शिलाफलकम के पास समाप्त हुई। कार्यक्रम उपरांत गणमान्य नागरिकों एवं पदाधिकारी गण द्वारा अमृत कलश के साथ सेल्फी लेकर मेरी माटी मेरा देश पोर्टल पर अपलोड करते हुए अपनी सहभागिता दर्ज की कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पार्षद गोविंद प्रताप सिंह सिसोदिया ने किया। इस मौके पर भाजपा नेता बद्री त्रिपाठी, गुड्डू चौहान, संजीव सोनी,पार्षद अजय मौर्या सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial