पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का लिया गया जायजा दिये आवश्यक दिशा-निर्देश
1 min read

पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का लिया गया जायजा दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

रिपोर्ट-कहकशां जलाल ब्यूरो चीफ महोबा

महोबा । पुलिस लाइन महोबा में साप्ताहिक परेड की सलामी ली गई व टोलीवार परेड का निरीक्षण किया गया। शारीरिक एवं मानसिक रुप से फिट रहने हेतु दौड़/परेड ड्रिल कराई गई। पुलिस कर्मियों के टर्नआउट का अवलोकन कर बेहतर टर्नआउट मेंटेन करने के निर्देश दिए गए, पुलिस अधीक्षक द्वारा आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत साप्ताहिक शुक्रवार की परेड के दौरान पुलिस लाइन महोबा में मौजूद सभी पुलिसकर्मियों से शस्त्र अभ्यास कराया गया। इस दौरान शस्त्र हैण्डलिंग का प्रशिक्षण देते हुए शस्त्रों की नियमित साफ-सफाई किए जाने के निर्देश दिए गए।
इसी क्रम में पुलिस लाइन, महोबा परिसर का भ्रमण कर कार्यालय भोजनालय, बैरक व शौचालय का साफ सफाई के दृष्टिगत किया निरीक्षण। स्वयं भोजन ग्रहण कर परखी भोजन की गुणवत्ता। निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण कर निर्माणकार्य में पूर्ण गुणवत्ता बनाए रखने के दिए निर्देश।
पुलिस अधीक्षक द्वारा आदेश कक्ष में रजिस्टर पेशी के दौरान विभिन्न रजिस्टरों का अवलोकन कर सम्बन्धित को आवश्यक निर्देश दिए गए। साप्ताहिक अर्दली रूम कर सम्बन्धित कर्मी को उच्च कोटि का अनुशासन बनाये रखने तथा निष्ठा पूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वहन किए जाने के दिए निर्देश।
इस दौरान क्षेत्राधिकारी श्री उमेश चन्द्र, प्रतिसार निरीक्षक श्री शिवकुमार सहित पुलिस लाइन एवं पुलिस कार्यालय के सम्बन्धित अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *