राजकीय इंटर कॉलेज बार में फीस के नाम पर हो रही अवैध वसूली से आक्रोशित है विद्यार्थी
1 min read

राजकीय इंटर कॉलेज बार में फीस के नाम पर हो रही अवैध वसूली से आक्रोशित है विद्यार्थी

ललितपुर। विकासखंड बार के स्थानीय कस्बे में संचालित राजकीय इंटर कॉलेज में अध्यनरत छात्रों से फीस के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है जिसको लेकर छात्र काफी आक्रोशित है। उक्त मामले के संबंध में पीड़ित छात्रों ने खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन देकर मामले में कार्यवाही करने की मांग उठाई।
मिली जानकारी के अनुसार कस्बा बार स्थित राजकीय इण्टर कॉलेज बार में अध्यनरत छात्र छात्राओं ने विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य अनुराग यादव पर अवैध फीस वसूली का आरोप लगाया है। जिसके सम्बंध में आक्रोशित विद्यार्थियों ने जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन खण्ड विकास अधिकारी आलोक कुमार को सौंपा । दिए गए ज्ञापन में मुख्य रूप से छात्र छात्राओं ने विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य पर अवैध फीस वसूली का आरोप लगाया है और कहा है कि परीक्षा के दौरान फीस के लिए धमकियां दी जा रही है, जिससे परीक्षा कापी में लिखना भूल जाते हैं । क्योंकी चिल्लाकर फीस की मांग की जा रही है । ज्ञापन देने के बाद छात्र छात्राएं विद्यालय में पहुंचे तो उनको डराया गया। उनके जवरदस्ती वीडियो बनवाए गए और उसके बाद जैसे तैसे उनको पेपर देने दिया । ज्ञापन पर मुख्य रूप से अंशिका अंजली पंकज रवि कुलदीप सहित सैकड़ों विद्यार्थियों के हस्ताक्षर थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *