रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय (झांसी)। माध्यमिक विद्यालयों का दो दिवसीय 67 वा क्षेत्रीय युवक समारोह नगर के खेर इंटर कॉलेज बालिका विभाग में शुभारंभ हुआ जिसमें गुरसराय जॉन के विभिन्न विद्यालयों ने प्रतिभाग कर अपनी हुनर दिखाई दी। प्रतियोगिता का उद्घाटन उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री हरगोविंद कुशवाहा ने मार्च पास्ट की सलामी के साथ किया। मशाल
प्रदक्षिणा ,शांति दूध कपोत उड़ान ,एवं रंग बिरंगे गुब्बारों की उड़ान के साथ आतिशबाजी की गई तथा बैंड बाजों के साथ बच्चों ने मार्च पास्ट किया। इसके बाद विद्यालय के प्रधानाचार्य धन प्रकाश तिवारी ने समस्त अतिथियों का बैच लगाकर स्वागत किया ।उद्घाटन के बाद बोलते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री हरगोविंद कुशवाहा ने कहा कि क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, उन्हें सहयोग एवं संरक्षण की आवश्यकता है, जिसके लिए सरकार पूरी तरह कटिबद्ध है तथा उनको किसी प्रकार के संसाधन की कमी नहीं होने दी जाएगी। कार्यक्रम के शुभारंभ में संगीत अध्यापक सरजू शरण पाठक के निर्देशन में छात्राओं ने बुंदेली ढिमरयाई गीत प्रस्तुत कर मंत्रमुग्ध किया। इसके बाद हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम दिन में समूह गान, कव्वाली, लोकगीत, शास्त्रीय गायन ,वादन आदि में खेर इंटर कॉलेज का दबदवा रहा। संगीत के निर्णायक मंडल में श्रीमती अर्चना मोदी, जयप्रकाश बरसैया, सुनील कुमार व्यास, राकेश कुमार व्यास ,देवेंद्र घोष एवं सरोज अरजरिया उपस्थित रहे। वही निबंध प्रतियोगिता में खेर इंटर कॉलेज की आकांक्षा अग्रवाल प्रथम, श्री कल्याण बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के अनुभव व्यास द्वितीय तथा के आई सी की मान्या अग्रवाल तृतीय स्थान पर रही ।निबंध प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में सुनील कुमार व्यास ,गोपाल अग्निहोत्री ,मंजू वर्मा प्रथम एवं मंजू वर्मा द्वितीय रही ।कला प्रतियोगिता में खेर इंटर कॉलेज की संध्या कुशवाहा प्रथम, निधि द्वितीय, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की प्रीति तृतीय स्थान पर रहीं।निर्णायक मंडल में सुरभि पटेल एवं अशोक आर्य सम्मिलित रहे ।प्रथम दिन हुई खेल प्रतियोगिताओं में गोस्वामी तुलसीदास इंटर कॉलेज एरच, लोकमान्य तिलक इंटर कॉलेज इसकिल क्रीड़ाध्यक्ष सोमपाल सिंह ,अखंडानंद जनता इंटर कॉलेज गरौठा से प्रीति ,कल्याण बाल विद्या मंदिर इन्टर कॉलेज से प्रधानाचार्य सत्यप्रकाश द्विवेदी ,राजकीय बालिका इंटर कॉलेज से श्रीमती मंजू लता स्वर्णकार, श्री महावीर जैन इंटर कॉलेज से रामकुमार सिंह परिहार, श्री हरिहर क्षेत्र इंटर कॉलेज लठवारा से सत्यदेव ,आदर्श जनप्रिय इंटर कॉलेज टहरौली से महेश कुमार चौरसिया, खेर इंटर कॉलेज गुरसरांय से विनोद कुमार तथा श्रद्धा इंटर कॉलेज खडेनी तथा आलोक इंटर कॉलेज पंडवाहा के प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।
आज हुई प्रतियोगिता में 6 वर्ग की 100 मीटर दौड़,800 मीटर,1500 मीटर,लंबी कूंद,गोला फैंक की प्रतियोगिता सम्पन हुई।14 अक्टूबर को प्रातः 6 बजे 3000 मीटर,5000 मीटर की दौड़ सम्पन होगी। प्रतियोगिता का संचालन मेजवान विद्यालय के आई सी के क्रीड़ाध्यक्ष जगमोहन समेले ने किया ।अंत में प्रतियोगिता के संयोजक विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रधानाचार्य धन प्रकाश तिवारी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। प्रतियोगिताओं का लेखा-जोखा राकेश कुमार तिवारी ,जय मंगल यादव ,कुलदीप कोदवलकर, प्रवीण सिरोही, कौशलेश मिश्रा तथा कुलदीप वर्मा ने किया ।
प्रतियोगिता में विद्यालय प्रबंध समिति के प्रबंधक मनोहर राव नेवालकर ,सुशील स्वामी ,सतीश चौरसिया ,पीसीसी सदस्य रमेश कुमार मौर्य, समाजसेवी प्रसिद्ध नारायण यादव ,ओपी शर्मा ,पूर्व प्रधानाचार्य के के तिवारी, सुरेश अरजरिया झांसी आदि अतिथियों के रूप में उपस्थित रहे।
इस मौके पर अनीता देवी,कीर्ति गुप्ता,मेवा देवी,रवि सेन,कन्हैया लाल,समता,देवेंद्र पटेल आदि उपस्थित रहे।