संवाददाता – नीलेश एनकेडी
मोंठ ( झाँसी ):सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में अधीक्षक डॉक्टर माता प्रसाद की अध्यक्षता में पांच दिवसीय आशा प्रशिक्षण संपन्न हुआ ,यह प्रशिक्षण मुख्य रूप से गृह आधारित नवजात शिशु की देखभाल संक्रमण, कुपोषण ,गृह आधारित, नवजात शिशु की देखभाल संस्थागत प्रसव पर आयोजित हुआ। प्रशिक्षक के रूप में मनोज कुमार स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी ने कुपोषण एवं नवजात शिशु को होने वाली बीमारियों के बारे में बताया ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक धीरज गुप्ता ने जन्मजात विकृति के बारे में स्वाश मे घुटन एवं मौसमी बीमारियों के बारे में बताया ,
नीलम खरे प्रशिक्षक ने महिलाओं एवं प्रसव से पूर्व प्रसव पश्चात खतरे के लक्षण बताएं ,बी सीपीएम राजेश सिंह ने आशा द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में विस्तार से बताया ।
इस मौके पर बबीना ब्लॉक की आशा गृह आधारित नवजात शिशु की देखभाल करती हैं संस्थागत प्रसव व मौसमी बीमारियों के बारे मे बताया क्षेत्रीय अधिकारियो के साथ-साथ अन्य सहयोगी उपस्थित रहे ।
सभा का संचालन डी के गुप्ता ने किया वही सभी का आभार आर एस राजपूत ने व्यक्त किया।