ललितपुर। विगत दिवस जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत जिला स्वास्थ्य समिति की शासी निकाय, राष्ट्रीय उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत टीबी मुक्त ग्राम पंचायत बनाने, फैमिली केयर गिवर एवं संचारी रोग नियंत्रण अभियान की बैठक कलैक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।
जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने निर्देश दिये कि ग्राम बंट सहित आसपास के सभी गांवों में हैण्डपम्पों के पानी का परीक्षण कराया जाए, ताकि आमजनमानस स्वच्छ पेयजल मिल सके। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में आयुष्मान कार्ड की प्रगति संतोषजनक नहीं है, ग्रामों में पंचायत सहायकों के माध्यम से प्रगति बढ़ायें तथा जहां पंचायत सहायक नहीं हैं, वहां तकनीकी सहायक/बी०एम०एम०/ग्राम पंचायत अधिकारी/ग्राम विकास अधिकारी/रोजगार सेवक की ग्राम पंचायतवार ड्यूटी लगाकर प्रगति बढ़ाना सुनिश्चित करें इस कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता एवं लापरवाही न बरती जाये। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि जनपद में बिना लाईसेंस के चलने वाले क्लीनिकों पर कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
टीकाकरण अभियान में मड़ावरा, जखौरा, बिरधा, महरौनी की प्रगति खराब होने पर जिलाधिकारी ने कहा कि सभी एमओआईसी एवं ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्यकर्मी गंभीरता से अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए कार्य में सुधार लायें, साथ ही ब्लाकवार उपलब्ध चिकित्सा उपकरणों की अद्यतन स्थिति उपलब्ध करायें तथा क्षेत्रीय कर्मचारियों की माइक्रोप्लान बनाकर ड्यूटी लगायें तथा ब्लॉकवार बच्चों के वजन तौलने वाली मशीनों की संख्या बढ़ायें। उन्होंने कहा कि जो आशा/एएनएम रुचिपूर्वक कार्य नहीं कर रही हैं, उनके विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश दिये गए।
इसके बाद जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारी/कर्मचारियों को ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त बनाने हेतु सामूहिक संकल्प/शपथ दिलायी। बैठक में जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत आशाओं का भुगतान, कम्यूनिटी प्रोसेस कार्यक्रम, एनआरसी, संक्रामक रोग नियंत्रण, डेंगू नियंत्रण अभियान, बच्चों के जन्म पंजीकरण सहित एजेण्डावार विस्तृत समीक्षा की गई और कमियों को पूर्ण करने के निर्देश भी दिये गए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी कमलाकांत पाण्डेय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० इम्तियाज अहमद, सीएमएस डॉ0 राजेन्द्र प्रसाद व डॉ0 मीनाक्षी सिंह, सीओ सिटी अभयनारायण राय, डीपीआरओ नवीन मिश्रा, सहायक निदेशक सूचना सुरजीत सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ० राजेश भारती, डीपीएम डॉ0 रजिया फिरोज, डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधि सहित सभी एमओआईसी उपस्थित रहे।
बिना लाइसेंस वाले क्लीनिक संचालकों पर कार्यवाही सुनिश्चित करायें – डीएम अक्षय त्रिपाठी
