1 min read
6 माह पहले एक नेटवर्क कंपनी के द्वारा सड़क किनारे खोदा गया गड्डा की अभी तक नहीं हुई भरपाई आज फिर खोद दिया उसी के पास दूसरा नया गड्डा।
संवाददाता – नीलेश एनकेडी मोठ
झाँसी मोठ-आपको बता दे कि मोंठ नगर में दूरसंचार कंपनियों के द्वारा विभिन्न लाइन बिछाई जा रही हैं जिसको नगर में कई जगह 6 माह पहले गड्ढे खोदे गए थे वह गड्ढे आज भी हादसों का इंतजार कर रहे है और यूं ही खुले पड़े हैं 6 माह पहले खोदे गए गड्डो को आज तक बंद नहीं किया गया आज फिर सड़क के दूसरी ओर गड्ढे खोदने का सिलसिला जारी हो गया इन लोगों के खिलाफ ना तो नगर के लोग कोई आवाज उठाते हैं और ना ही पीडब्ल्यूडी विभाग सहित तहसील स्तरीय कोई अधिकारी,
सड़क किनारे यह गड्ढे खुली पड़े हैं जिसमें आए दिन जानवर और लोग गिरकर घायल हो जाते हैं तथा यह गड्ढे नगर में विभिन्न जगह बड़े हादसों का इंतजार करते दिखाई दे रहे हैं।