रिपोर्ट-कहकशां जलाल ब्यूरो चीफ महोबा
महोबा । जिलाधिकारी दो की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में दुर्गा पूजा नवरात्रि एवं दशहरा के आयोजन के संबंध में जिला शांति समिति की बैठक धर्म गुरुओं एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के मध्य संपन्न हुईl
बैठक में जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि आगामी त्योहारों के दिन निमित्त रूप से विद्युत आपूर्ति करना सुनिश्चित करें।उन्होंने जल निगम एवं जल संस्थान के अधिकारियों को निर्देश दिए कि नवरात्रि, दुर्गा पूजा, दशहरा एवं अन्य त्योहारों के अवसर पर पूरे दिन जल की आपूर्ति बराबर चलती रहे, इसके साथ ही उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में भी टैंकरों के माध्यम से जलापूर्ति की व्यवस्था कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने नगरपालिका के अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए कि उक्त त्योहारों में साफ-सफाई, चूने का छिड़काव एवं अन्य आवश्यक सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएं।उन्होंने शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र में समुचित सफाई व्यवस्था कर उसके उचित कूड़े का निस्तारण कराए जाने के भी निर्देश दिए।
उन्होंने सभी धर्म गुरुओं के प्रतिनिधियों एवं उपस्थित जनपद के संभ्रांत व्यक्तियों से कहा कि इन त्योहारों को आपसी सौहार्द के साथ मिलजुल कर मनाएं किसी की भावनाओं को आहत न होने दें तथा सभी लोग सत्य को अपनाते हुए, सत्कर्म को करें।किसी प्रकार की समस्या होने पर यथाशीघ्र उच्च अधिकारियों को अवगत कराए। उन्होंने कहा कि सामाजिक एकता और भाईचारे तथा सौहार्द को आपसी मेलजोल से बनाए रखते हुए इन त्योहारों को शांतिपूर्वक तरीके से मनाएं।उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्व पर नजर रखें एवं ऐसे तत्वों से दूरी बनाते हुए किसी भी प्रकार की सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों को अवश्य अवगत कराएं।
बैठक में पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता ने कहा कि नवरात्रि एवं दुर्गा पूजा त्यौहार के अवसर पर निश्चित स्थानों पर देवी प्रतिमाएँ रोड के किनारे ना रखें, जिससे कि अनावश्यक समस्या हो।उन्होंने निर्देश दिए कि मूर्ति विसर्जन निर्धारित रुट चार्ट के अनुसार दिन के समय हीं कराया जाये ।उन्होंने कहा कि कानून का पालन करते हुए आगामी त्योहारों को शांतिपूर्वक एवं भाईचारे के साथ मनाएं किसी प्रकार की अशांति अथवा गड़बड़ी होने की किसी भी संभावना पर नजर रखते हुए इस कार्य में जिला प्रशासन को अवगत कराकर अपना आवश्यक सहयोग भी प्रदान कर सकते हैं।
अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व रामप्रकाश नें कहा की अराजक तत्वों पर नजर रखे यदि कोई सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करे तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस प्रशाशन को दें।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामप्रकाश, अपर जिलाधिकारी न्यायिक शिशिर कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक सत्यम, समस्त उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी पुलिस सहित श्री शरद तिवारी, रामजी गुप्ता, शिवकुमार गोस्वामी एवं जनपद के अन्य संभ्रांत नागरिक गण एवं सम्बंधित प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे।