Posted inझांसी

आगामी त्यौहारों को लेकर थाने में पीस कमेटी की बैठक संपन्न

रिपोर्ट -महादेव भास्कर कटेरा झाँसी

कटेरा (झाँसी)आगामी नवदुर्गा, विजयी दशमी त्यौहारों के दृष्टिगत थाना कटेरा में पुलिस उपाधीक्षक मऊरानीपुर लक्ष्मीकांत गौतम की अध्यक्षता में बैठक बुलाई गयी जिसमें कस्बा कटेरा तथा थाना क्षेत्र के सभी गावों जहां दुर्गा पंडालों में मूर्ति स्थापना होती है उनके आयोजकों से त्यौहार कैसे शांति पूर्वक संपन्न हो इस बात पर विचार विमर्श किया गया तथा शासन के दिशा निर्देशों की भी सी ओ मऊरानीपुर ने जानकारी दी अधिकारी ने कहा की कोई गैर परम्परागत मूर्ति स्थापना नहीं करेगा सभी आयोजक थाने में प्रार्थना पत्र देकर अनुमति ले लें किसी को डी जे की अनुमति नहीं दी जायेगी त्यौहार के दौरान मीट मछली की बिक्री प्रतिबंधित रहेगी नवदुर्गा प्रारम्भ से लेकर दशहरा तक कच्ची शराब की बिक्री कतई नहीं होगी आयोजक दुर्गा पंडालों में 24 घंटे रहेंगे यह उनकी जिम्मेदारी होगी चेयरमैन धनीराम डबरया ने दिन के चार बजे तक मूर्ति विसर्जन कराने का सुझाव दिया वहीं थानाध्यक्ष महाराज सिंह ने कहा की सभी धार्मिक कार्यक्रम मर्यादा में रहकर संपन्न किये जायें ताकि पुलिस को ऊँगली न उठाना पड़े इस मौके पर चेयरमैन धनीराम डबरया, महेश कटैरिया, गोलू योगी, अमित योगी, अरुन अहिरवार, बलराम अहिरवार, सचिन, अनिकेत साहू, रवि कश्यप, शिवम योगी, सुरेन्द्र सिंह, अवधेश नामदेव, शिवशंकर सोनी, विक्रम बुन्देला, राजाराम कुशवाहा, पार्षद पवन अहिरवार, अंकित गुप्ता, प्रताप सिंह चौहान, कमलेश कुशवाहा, कालका आर्य, पार्षद प्रतिनिधि अशोक आर्य पत्रकार भूपेन्द्र गुप्ता, महादेव भास्कर, दिनेश साहू, सतेन्द्र राय, अरविन्द्र आर्य सहित जनप्रतिनिधि मौजूद रहे आभार थानाध्यक्ष महाराज सिंह ने व्यक्त किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial