डेंगू,मलेरिया संचारी रोग नियंत्रण जड़ से खत्म करने को स्वास्थ्य विभाग आया हरकत में
1 min read

डेंगू,मलेरिया संचारी रोग नियंत्रण जड़ से खत्म करने को स्वास्थ्य विभाग आया हरकत में

रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय

गुरसरांय (झांसी)।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरसरांय के डॉक्टर और विशेषज्ञों की टीम ने 12 अक्टूबर को वार्ड नंबर 25 धनाई बाजार क्षेत्र में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी गुरसरांय अंशुमान तिवारी की देखरेख में स्वास्थ्य विभाग के शशिकांत नायक, संतोष कुमार,तेज प्रताप स्वास्थ्य पर्यवेक्षक,विष्णु आर्य बीएचडबल्यू,कुसुम चौरसिया, राजेश कुमारी,सीमा गुप्ता आशा, धनराज सहित स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम ने 12 अक्टूबर गुरुवार को दिन के 10:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक घर-घर जाकर संचारी रोग नियंत्रण के बारे में ए टू जेड जानकारी मलेरिया,डेंगू आदि के बारे में साझा करते हुए सभी को इससे संबंधित बचाव के बारे में सफाई और स्वच्छता के बारे में बताया वही जहां-जहां डेंगू से संबंधित मरीज पिछले दिनों मिले थे वहां और आसपास के क्षेत्र के घरों में जाकर 30 लोगों से मलेरिया की आरडीटी किट द्वारा बुखार से संबंधित लोगों की जांच की गई वही पूरे क्षेत्र में चिन्हित करके टेमोफोस,लार्वीसाइड दवा पूरे दिन छिड़काव किया गया वहीं दूसरी ओर धनाई तालाब के आसपास फैली गंदगी को लेकर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अंशुमान तिवारी ने बताया कि संबंधित विभाग को लिखकर यहां पर जल्द से जल्द सफाई व्यवस्था भी कराकर पूरी तरह युद्ध स्तर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा डेंगू आदि बीमारी से मुकाबला कर आमजन को पूरी तरह स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ दिया जावेगा बताते चलें पिछले दो दिनों से लगातार डेंगू से संबंधित इसी क्षेत्र में मरीजों की संख्या बढ़ रही थी जिसको लेकर आज पूरे दिन स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम मौके पर काम करते नजर आई और आज 60 घरों में सर्वे की गई जिसमें 59 कूलर,81 पानी की टंकी,60 फ्रिज की व्यापक जांच की गई जिसमें दो घरों से पॉजिटिव लार्वा पाए जाने पर वहां पर पूरी तरह सफाई करने उपरांत दवा का छिड़काव किया गया वहीं जहां भी बर्तनों में पानी स्टॉक था वहां पूरी तरह सफाई कराकर बताया गया कहीं भी पानी जरा भी इकट्ठा ना हो पाए ताकि इस प्रकार के लार्वा आदि कीटाणु पैदा ना हो सके।

2 thoughts on “डेंगू,मलेरिया संचारी रोग नियंत्रण जड़ से खत्म करने को स्वास्थ्य विभाग आया हरकत में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *