गुरसरांय(झांसी)। नगर के युवा वर्ग ने एक बार फिर स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा लगवाने के लिए अपनी आवाज बुलंद की है दो वर्ष पहले अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने वर्तमान में नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी को ज्ञापन दिया था लेकिन लगभग दो साल बीत जाने के बाद भी कुछ भी नहीं हुआ है। गरौठा विधायक जवाहर लाल राजपूत ने अपनी निधि से प्रतिमा लगवाने की सहमति दे दी थी किंतु उन्होंने नगर पालिका से जमीन चिंहित करने को लेकर बोला था। दो साल बीत जाने के बाद भी कहीं पर कुछ नहीं हुआ है। अब युवाओं ने प्रतिमा स्थापित करने को लेकर एक बार फिर मांग तेज कर दी है।
नगर मंत्री गुरसरांय पारस नायक ने कहा कि हम लोगों की मांग है की गुरसरांय कस्बे में विवेकानंद जी की प्रतिमा जल्द से जल्द लगवाई जाए।
वहीं नगर मीडिया सयोंजक अभाविप आयुष त्रिपाठी ने कहा कि गुरसरांय कस्बे की आबादी 50 हजार से ऊपर है और आश्चर्यजनक बात यह है कि नगर गुरसरांय में किसी भी महापुरुष की प्रतिमा कहीं पर नहीं लगी हुई है। स्वामी विवेकानंद जी युवाओं के प्रेरणास्त्रोत और मार्गदर्शक हैं इसलिए हम स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा की मांग को तेजी से उठा रहे हैं।