संवाददाता – नीलेश एनकेडी मोठ
मोंठ ( झांसी ): नगर पंचायत मोंठ में मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के सम्मान में अमृत कलश में विभिन्न जगहों से मिट्टी एकत्रित नगर पंचायत चेयरमैन प्रतिनिधि को अमृत कल सुपुर्द किया गया। जिसमें नगर पंचायत नगर के विभिन्न पार्षद तथा नगर पंचायत के विभिन्न कर्मचारी ने अपने-अपने घर से मिट्टी लाकर कलश में एकत्रित की और उसके बाद अध्यक्ष प्रतिनिधि के अमृत कल सुप्रसिद्ध कर दिया।
आपको बता दें कि मेरी माटी मेरा देश अभियान का उद्देश्य उन बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों और वीरों का सम्मान करना है, जिन्होंने देश के लिए अपना जीवन बलिदान किया। मेरी माटी मेरा देश’ आजादी का अमृत महोत्सव का समापन कार्यक्रम हैं। जिसके तहत भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने का उत्सव मनाया जा रहा है, पिछले साल आयोजित राष्ट्रव्यापी अभियान, हर घर तिरंगा बेहद सफल रहा था और इस साल आजादी का अमृत महोत्सव के तहत एक और महत्वाकांक्षी कार्यक्रम ‘मेरी माटी मेरा देश’ की शुरूआत पिछले माह 15 अगस्त पर हुई थी जो नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में उन स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की लोगों को याद दिला रहा है। और यह अमृत कलश में घर-घर से मिट्टी एकत्रित करके जिला , प्रदेश और देश स्तर पर पहुंचाई जा रही है जो वीर सपूतों के चरणों को स्पर्श करेगी।
इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि देवेन्द्र गोसाई, भाजपा के मंडल अध्यक्ष ध्रुव परमार, पार्षद आकाश ,सत्येंद्र, धर्मेंद्र , भारती देवी, रामदास, नीलेश एनकेडी, रजनी देवी ,शाबिर कुरैशी, सलमा खान, अंजना खरे, दयालगिरी ,विनायक श्रीवास्तव, पार्षद प्रतिनिधि अनिल सोनी, राजेश कुरैशी ,बबलू खरे, बॉबी खान नगर पंचायत कर्मचारी राजीव कुमार यादव ,प्रमोद कुमार ,सनी सहित विभिन्न नगर पंचायत के कर्मचारी मौजूद रहे।