रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय (झांसी)। डेंगू का प्रकोप गुरसरांय में अपना पूरी तरह साम्राज्य स्थापित करने की ओर तेजी से बढ़ रहा है बताते चलें जहां 8 अक्टूबर को इंटरमीडिएट की छात्रा तान्या सोनी का डेंगू होने से और गुरसरांय अस्पताल से झांसी रेफर करने के बाद इलाज दौरान मौत हो गई थी जबकि इसका भाई बमुश्किल इलाज के बाद डेंगू से किसी तरह बच पाया है यह सब केश वार्ड नंबर 25 धनाई तालाब के इर्द-गिर्द भारी गंदगी का अम्बार लगा हुआ है जिससे आज 11 अक्टूबर को इसी वार्ड नंबर 25 से प्रशांत पटवा और उसका पुत्र बुरी तरह डेंगू की चपेट में आ गए हैं हालत गंभीर होने पर झांसी इलाज के लिए भेजा गया है लेकिन नगर पालिका परिषद और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी लगातार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं और लापरवाही का खामियाजा आज आम जनता को अपनी जान गमानी पड़ रहा है कस्बे के लोगों ने इस संबंध में जिला प्रशासन से जल्द कार्रवाई की मांग की है।