रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
विद्यालयों की खेलकूद प्रतियोगिता का राज्यमंत्री हरगोविंद कुशवाहा 13 अक्टूबर को करेंगे उद्घाटनगुरसरांय(झांसी)।माध्यमिक विद्यालयों की क्षेत्रीय खेल कूंद प्रतियोगिता 13 एवं 14 अक्टूबर को खेर इन्टर कॉलेज के बालिका विभाग के मैदान में होगी।
उक्त जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य धनप्रकाश तिवारी ने बताया कि 13 अक्टूबर को प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रदेश के राज्यमंत्री हरगोविंद कुशवाहा जी करेंगे ।युवक समारोह का समापन 14 अक्टूबर को क्षेत्रीय विधायक जवाहरलाल राजपूत करेंगे।उन्होंने जोन के समस्त विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं जोन इंचार्ज को अनिवार्य रूप से सहभागिता करने के लिए कहा गया।