Posted inमहोबा

उद्यान विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना की दी गई विस्तृत जानकारी

रिपोर्ट-कहकशां जलाल ब्यूरो चीफ महोबा

महोबा । जिलाधिकारी मृदुल चौधरी की अध्यक्षता में एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना तथा प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना की जनपद स्तरीय समिति की संयुक्त बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी महोदय की अनुमति से जिला उद्यान अधिकारी श्री सुरेश कुमार द्वारा उद्यान विभाग द्वारा जनपद महोबा में संचालित प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना की विस्तृत जानकारी दी गई। जिला उद्यान अधिकारी द्वारा बताया गया कि पीएमकेएसवाई अन्तर्गत जनपद में ड्रिप सिंचाई तथा स्प्रिंकलर सिंचाई हेतु कुल 3008 हे0 का भौतिक लक्ष्यों का आवंटन प्राप्त हुआ है। योजना का लाभ प्रदान करने हेतु कृषकों को UPMIP पोर्टल पर आनलाइन करते हुये स्वेच्छा से चयनित निर्माता फर्म के माध्यम से आवेदन फार्म कार्यालय में जमा किया जाएगा, तदोपरान्त अभिलेखीय परीक्षणोपरान्त पद्धति स्थापना के लिए आनलाइन स्वीकृति प्रदान की जाएगी। जिस पर किसान, निर्माता फर्म तथा जिला उद्यान अधिकारी के मध्य त्रिपक्षीय समझौता पर हस्ताक्षर होने के साथ कृषक द्वारा पद्धति स्थापना के सापेक्ष कृषक अंश की धनराशि आनलाइन जमा की जाएगी। तत्पश्चात कृषक प्रक्षेत्र पर सूक्ष्म सिंचाई पद्धति की स्थापना तथा थर्ड पार्टी सत्यापन के समय ट्रायल रन के बाद अनुदान भुगतान की प्रक्रिया पूर्ण होगी। जिला उद्यान अधिकारी द्वारा बताया गया कि बागवानी तथा सब्जियों की खेती हेतु कृषक ड्रिप सिंचाई तथा कृषि तथा अन्य मसाला हेतु स्प्रिंकलर सिंचाई का चयन कर सकते हैं। जिलाधिकारी द्वारा उद्यान विभाग में संचालित प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना की जानकारी चाही गयी, जिस पर जिला उद्यान अधिकारी द्वारा बताया गया कि जनपद में खाद्य पदार्थ से सम्बन्धित नवीन इकाईयों की स्थापना पर सरकार द्वारा 35 प्रतिशत अनुदान का प्रावधान है। जनपद महोबा में वर्तमान में 24 नवीन खाद्य प्रसंस्करण इकाईयों की स्थापना कराई जा चुकी है।
जिलाधिकारी नें जिला उद्यान अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि उद्यान विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं का लाभ ज्यादा से ज्यादा किसानों को दिया जाये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी चित्रसेन सिंह, जिला विकास अधिकारी, उपायुक्त श्रम रोजगार, प्रभारी कृषि विज्ञान केन्द्र, भूमि संरक्षण अधिकारी, उप कृषि निदेशक, उपायुक्त उद्योग, एल0डी0एम0 महोबा एवं श्री बी0के0वर्मा प्रभारी योजना-उद्यान कार्यालय के साथ-साथ जनपद के एन0जी0ओ0 के प्रतिनिधियों तथा प्रगतिशील कृषकों द्वारा भी प्रतिभाग किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial