भजन संध्या में देर रात तक श्रोता झूमते रहे
1 min read

भजन संध्या में देर रात तक श्रोता झूमते रहे

रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय

गुरसरांय (झांसी)। नगर के मण्डी के पीछे आयोजित भजन संध्या में श्रोता देर रात तक झूमते रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि टीकाराम पटेल एवं विशिष्ट तिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि जितेन्द्र पटेल पिपरा उपस्थित रहे।दीप प्रज्ज्वलन के बाद बोलते हुए ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि टीकाराम पटेल ने कहा कि क्षेत्र में कलाकारों की कमी नहीं है केवल उन्हें निखारने एवं सहयोग करने की आवश्यकता है। वहीं जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि जितेंद्र सिंह पटेल ने कहा कि कलाकारों को संरक्षण एवं बढ़ावा दिया जाए तो वह देश स्तर तक क्षेत्र का नाम रोशन कर सकते है। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रसिद्ध सितार वादक पं सरजू शरण पाठक की सरस्वती वंदना, जय जय हे वीणा पाणी, से हुआ ।इसके बाद वृंदावन धाम से पधारी श्रीमती रेखा देवी ने अपने भजनों से मंत्र मुक्त किया ।उन्होंने दिल में बसा हुआ है वह प्यार आपका प्रस्तुत कर वायवाही लूटी ।वहीं गायिका कुमारी शिवानी ने मेरे गिरधर तू ही सहारा है के द्वारा मंत्र मुक्त किया ।गायिका ममता देवी ने सुध ले लो मेरी घनश्याम प्रस्तुत किया। उनके साथ बैंजो पर कान्हा, हारमोनियम पर सोनू पटेल एवं ढोलक पर जागेंद्र ने संगत की। कार्यक्रम का संचालन जानकी शरण दाऊ बरौरा ने किया ।अंत में कार्यक्रम के आयोजन मनोज कुमार निरंजन ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर बड्स एन ब्लूम के प्रबंधक पुरुषोत्तम पटेल ,गोटी राम निरंजन ,राम नारायण गुप्ता ,बबली पालीवाल ,अखिलेश तिवारी छिरोरा, रानू तिवारी ,सौरभ द्विवेदी ,दीपू अस्ता, किशन दाऊ, हरिदास दाऊ, हैप्पी सेठ, विवेक पटेल ,बबलू नेकेरा,निहित पटेल, सुनील सेन सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *