आरपीएफ व जीआरपी की टीम ने झांसी के वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन से एक चोर को किया गिरफ्तार
1 min read

आरपीएफ व जीआरपी की टीम ने झांसी के वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन से एक चोर को किया गिरफ्तार

थाना जीआरपी झाँसी व आरपीएफ टीमों द्वारा ट्रेनों में चोरी करने वाले 1 शातिर मोबाइल चोर गिरफ्तार किया गया है। जिसके कब्जे से एप्पल कंपनी का 1 लैपटाप व 1 एन्ड्रायड मोबाइल फोन बरामद किया गया। जिसकी अनुमानित कीमत 80 हजार बताई जा रही है। वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त विवेकानन्द नरायण आरपीएफ झाँसी के निर्देशन में चोरी/लूट/जहर खुरानी की घटनाओं पर अंकुश लगाये जाने हेतु लगातार चलाये जा रहे अभियान के क्रम में झांसी जीआरपी व आरपीएफ की संयुक्त टीमों द्वारा आज वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन से 1 शातिर चोर को गिरफ्तार किया गया। जिसने अपने नाम मुकुल श्रीवास्तव बताया। उसके कब्जे से एप्पल का लैपटॉप व एक एंड्राइड मोबाइल फ़ोन बरामद हुआ है।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *