प्रभारी निरीक्षक शशि कुमार पांडे की अध्यक्षता पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न
1 min read

प्रभारी निरीक्षक शशि कुमार पांडे की अध्यक्षता पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न

महोबा-थाना पनवाडी परिसर में आगामी त्योहारों नवरात्रि के मद्देनजर कोतवाली प्रभारी शशि कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया ,जिसमे आगामी नवदुर्गा के अवसर पर देवी पंडाल लगाए जाते हैं जिसको लेकर सभी देवी पंडाल लगाने वाले लोगों को बुलाकर उनके साथ में बातचीत की गई और देवी पण्डाल में नियमों का विशेष ध्यान रखने की अपील की गई है वही कोतवाली प्राभारी शशि कुमार पाण्डेय ने बताया कि सार्वजनिक स्थान में देवी प्रतिमा न रखे ,किसी प्रकार की देवी पण्डाल में हुहल्ला या हुल्लड़ बाजी ना करें, महिलाए जो दर्शन करने आती है उनके साथ कोई भी व्यक्ति छीटा काशी आदि न करें और सभी से शांतिपूर्ण ढंग से त्योहार मनाने की अपील की है साथ ही साथ आए हुए ग्राम के लोगों को जागरुक करते हुए बताया कि जल्द ही सर्दी का मौसम आ रहा है चोरियां सर्दी में ज्यादा होती है इसलिए आस पास cctv कैमरा अवश्य लगवाये इस अवसर में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधी श्रीप्रकाश अनुरागी प्रधान पनवाड़ी संजय दुबे जय राजेंद्र नागयच रामलखन सोनी संतोष विश्कर्मा जमाल अहमद कादरी श्रीप्रकाश मिश्रा वेदप्रकाश नायक सुराज पटेरिया राकेश दीक्षित महेश नायक सलमान खान अमन शर्मा पूराने डीजे जखा प्रधान देवेंद्र राजपूत डॉ मंगल महान रमेश सक्सेना सहित तमाम ग्रामीण व नगर के सभ्रांत लोग रहे मौजूद। संवाददाता मकबूल खान पनवाड़ी

One thought on “प्रभारी निरीक्षक शशि कुमार पांडे की अध्यक्षता पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *