रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय (झांसी)। इस समय गुरसरांय कस्बा में डेंगू बुखार ने तेजी के साथ अपनी मौजूदगी दर्ज करा दी है जिसके चलते दर्जनों लोग प्रतिदिन बीमार हो रहे हैं और गुरसरांय सरकारी अस्पताल से लेकर प्राइवेट अस्पताल में ठीक ना होने के चलते अंत में उन्हें झांसी रेफर किया जा रहा है और प्रारंभिक इलाज न होने के चलते झांसी में भी इलाज होने के बाद मरीज नियंत्रण में नहीं हो पा रहे हैं और जिसके चलते इंटरमीडिएट की छात्रा तान्या सोनी पुत्री सुनील सोनी कटरा गुरसरांय का 8 अक्टूबर रविवार को इलाज दौरान उसकी मौत हो गई जबकि उसका भाई अनिरुद्ध 12 वर्ष भी डेंगू की गंभीर चपेट में आ गया है लेकिन अब उसकी सेहत में सुधार है वही दिन प्रतिदिन इस प्रकार के दर्जनों केश सामने आ रहे हैं वही उत्तर प्रदेश सरकार की सख्त मुहिम चल रही है कि सरकारी अस्पताल पर किसी भी मरीज को दवा से लेकर अन्य कोई व्यवस्था न होने पर उसकी पूरी व्यवस्था सरकारी अथवा प्राइवेट अस्पताल में करके बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं दी जावेगी जिसका पूरा खर्च सरकार उठाएगी लेकिन यह सब आम जनता को कागजी घोड़ा दौड़ते दिखते नजर आ रहे हैं लोगों ने स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों से इस संबंध में कार्रवाई की पहल की है।