एकत्रित अमृत कलशों का शनिवार सुबह ब्लॉक परिसर में पूजन कर शोभा यात्रा निकाली गई
रिपोर्ट-मकबूल खान पनवाड़ी
पनवाड़ी,/ महोवा मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत पनवाड़ी क्षेत्र से एकत्रित अमृत कलशों का शनिवार सुबह ब्लॉक परिसर में पूजन कर शोभा यात्रा निकाली गई। जिला पंचायत अध्यक्ष जयप्रकाश अनुरागी, ब्लॉक प्रमुख अंजना श्री प्रकाश अनुरागी, खंड विकास अधिकारी संतराम व कस्बा प्रधान संजय द्विवेदी की अगुआई में संपन्न हुए इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय सदस्यों को पंच प्रण अर्थात पांच कसमें दिलाई गईं।
ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि श्री प्रकाश अनुरागी ने बताया कि देश भर से इकट्ठी की जा रही इस मिट्टी का उपयोग आजादी की लड़ाई में बलिदान हुए वीरों के स्मारक को बनाने में होगा। आजादी की 75वीं वर्षगांठ के बाद अमर सपूतों के लिए यह सच्ची श्रृद्धांजलि होगी। अनुरागी ने बताया पनवाड़ी ब्लॉक के 64 ग्राम पंचायतों से एकत्रित मिट्टी और चावल भरे इन कलशों को जल्द महोबा भेजा जाएगा। जहां से राजधानी लखनऊ होते हुए दिल्ली के शहीद स्मारक पार्क में देश भर से आए अमृत कलशों में विलय कर दिए जायेंगे।
कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि इं. श्रीप्रकाश अनुरागी, बीजेपी ज़िला महामंत्री डॉ. मंगल महान, भाजपा मंडल अध्यक्ष संतोष विश्वकर्मा, भाजपा महोबकंठ मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी, चरखारी ग्रामीण मण्डल प्रभारी नीरज द्विवेदी, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष प्रदीप मिश्रा, ज़िला किसान मोर्चा मंत्री श्रीप्रकाश मिश्रा, एडीओ पंचायत कमलेश, प्रधान संघ ब्लॉक अध्यक्ष जयपाल राजपूत के साथ बड़ी संख्या में पार्टी की महिला विंग से जुड़ी नेत्रियां और ब्लॉक कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि इं. श्रीप्रकाश अनुरागी द्वारा किया गया।