श्री दिगम्बर जैन कटरा मंदिर में “प्रमाणिक जैन पाठशाला” का शुभारंभ
झांसी: नगर के कटरा मौहल्ला स्थित श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन कटरा मंदिर में बच्चों में धर्म के संस्कारों के बीजारोपण हेतू जैन पाठशाला का शुभारंभ किया गया। यह डिजिटल पाठशाला होगी इसका संचालन मंगलाचरण ग्रुप की श्रीमती संगीता जैन,नीतू जैन,राखी जैन,दीप्ति जैन,मीना जैन के द्वारा प्रत्येक शनिवार और रविवार को सांध्यकाल के समय होगा जिसमें बच्चों को जैन दर्शन की प्रारम्भिक शिक्षा के साथ नैतिक मानवीय संवेदना शिक्षा मूल्यों सहित राष्ट्र के प्रति कर्तव्य जिम्मेदारी का भी पाठ पढ़ाया जाएगा। पाठशाला के शुभारंभ के अवसर पर झांसी जैन महिला समाज की अध्यक्षा श्रीमति सरोज जैन,सलाहकार ममता जैन बबली, कोषाध्यक्ष सुधा सर्राफ,महामंत्री कल्पना जैन,संगीता जैन,सुषमा जैन,ममता जैन चैनू ,राधा जैन,मीना जैन रानी,पिंकी जैन,वर्षा जैन ने चित्र अनावरण कर दीप प्रज्ज्वलित किया। कार्यक्रम में पाठशाला के बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन कर पाठशाला की मुख्य संचालिका शिक्षिका श्रीमति सगीता जैन (मॉम्स बेकरी) ने अभिभावकों से अपने बच्चों को पाठशाला भेजने की अपील करते हुए कहा कि मनुष्य को धर्म के संस्कार ‘पचपन’ में नहीं ‘बचपन’ से दिए जाते है ताकि वह अपना जीवन व्यसनों और कुसंस्कारों से मुक्त रहकर शुद्ध सात्विक आचार विचार के साथ धर्ममय तरीके से व्यतीत करें। इस अवसर पर खुशाल जैन,कमलेश जैन “रोहित गारमेंट्स”, विनोद जैन ठेकेदार,शगुन जैन,सविता जैन,निशा जैन,रंजना जैन,नेहा जैन,अनु जैन,मधु मोदी,सुनीता जैन सहित सैंकड़ों नन्हें मुन्ने बच्चें उपस्थित रहें।