अंबेडकर पार्क की भूमि पर कब्जे की शिकायत करने तहसील पहुंचे बहुजन समाज के दर्जनों लोग,एसडीएम को सौपा ज्ञापन,
1 min read

अंबेडकर पार्क की भूमि पर कब्जे की शिकायत करने तहसील पहुंचे बहुजन समाज के दर्जनों लोग,एसडीएम को सौपा ज्ञापन,

संवाददाता – नीलेश एनकेडी मोठ

मोंठ ( झाँसी ):आपको बता दें कि तहसील मोठ के अंतर्गत समीपवर्ती ग्राम शाहजहांपुर में अंबेडकर पार्क की भूमि क्रमांक 1186/1 रकबा क्रमांक 0.4050 हेक्टेयर पर कब्जे की शिकायत करने मोंठ तहसील में बहुजन समाज के दर्जनों लोग युवक तहसील परिसर पहुंचे जहां पर बहुजन समाज के दर्जनों युवाओं ने एसडीएम परमानंद सिंह को ज्ञापन सौंपकर अवगत कराया कि थाना शाहजहांपुर परिसर के सामने आंबेडकर पार्क की भूमि संख्या 1186/1 चिन्हित है। जिस पर गांव के कुछ दबंग प्रवृत्ति के लोग कब्जा करते जा रहे हैं और कुछ लोगों ने तो वहां निर्माण कार्य करना भी शुरू कर दिए हैं। उनकी मांग है कि उक्त आंबेडकर पार्क की भूमि की पैमाइश के लिए एक टीम गठित की जाए और कब्जा धारियों से अंबेडकर पार्क की भूमि को कब्जा मुक्त कराया जाए।
जिससे भविष्य में अंबेडकर पार्क का निर्माण हो सके।
तहसील स्तरीय अधिकारियों ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जल्द से जल्द कार्रवाई करने का उन्हें आश्वासन दिया।
इस दौरान के के सर ,अक्षय गौतम ,सी पी सिंह, रोहित गौतम, शिशुपाल सिंह ,रवि गौतम ,बृजेश कुमार ,अरुण कुमार, दीपक कुमार ,रविंद्र गौतम ,दिनेश कुमार, शिवम ,सूरज सिंह, देवेंद्र कुमार ,रमाकांत ,देवेंद्र सिंह, राहुल कुमार ,पवन कुमार गौतम, कृष्ण कुमार सहित ग्राम शाहजहांपुर तथा मोंठ क्षेत्र के अनेकों अंबेडकरवादी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *