बांदा- विकासखंड कमासिन खठान ग्राम पंचायत में बहुत बड़ा भ्रष्टाचार हुआ है प्रधान सचिव की मिली भगत से बड़ा घोटाला किया जा रहा है खारिंजा में नंबर तीन का इटा लगाए जा रहे हैं आप ही खुद ही देख लीजिए खारिंजा का निर्माण किस तरह कराया गया है बिना बालू के ही खारिंजा पड़ गया इस ग्राम पंचायत का बड़ा घोटाला सरकारी धन को सचिव प्रधान द्वारा फर्जी बिल वाउचर लगाकर लूट किया जा रहा है इस ग्राम पंचायत का बड़ा घोटाला कल हम जनता को दिखाएंगे
✍️ जिला बांदा से ब्यूरो संतोष त्रिपाठी की रिपोर्ट बुंदेलखंड बुलेटिन