Posted inजालौन

अंतर्जनपदीय चोरों की पुलिस संग मुठभेड़ में एक घायल, सात गिरफ्तार

उरई/जालौन। कुठौंद थाना क्षेत्र में शुक्रवार की आधी रात को चोरी की योजना बनाते हुए। अंतर्जनपदीय चोरों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान एक चोर को गोली लगी है और छह अन्य चोरों ने आत्मसमपर्ण किया। कुल सात लोग गिरफ्तार किए गए हैं। इनके पास से नकदी, जेवर बरामद हुए। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। कुठौंद थाना क्षेत्र में शुक्रवार की बीती रात पुलिस, एसओजी और सर्विलांस सेल की सयुंक्त टीम के साथ मुठभेड़ हो गई। दोनों तरफ से फायरिंग हुई, जिसमें गोली लगने से एक चोर घायल होकर गिर पड़ा। साथी के घायल होने पर अन्य छह चोरों ने डर की वजह से आत्मसमपर्ण कर दिया है। पकड़े गए चोरों के पास से 01 लाख 88 हजार 415 रुपये, भारी मात्रा में जेवर बरामद हुआ है। सीओ रविंद्र कुमार गौतम ने शनिवार को बताया कि पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हुई है। इसमें गोली लगने से उरई निवासी मुजाम उर्फ निजाम घायल हुआ है। जबकि उसके साथी कानपुर देहात निवासी शमशाद, चांद बाबू, कौशाम्बी निवासी फरमान, उरई निवासी जितेंद्र राजपूत उर्फ बौरा, तस्लीम और जलौन का रहने वाला विकास यादव को गिरफ्तार कर सभी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है।गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना कुठौंद प्रभारी निरीक्षक कमलेश प्रजापति, एसओजी व सर्विलांस प्रभारी सतेंद्र सिंह यादव, एसआई प्रदीप कुमार,श्री राम प्रजापति,ब्रजेन्द्र भदौरिया, अंकुश शंखवार, रवि भदौरिया, आकाश कुमार,टीम शामिल रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial