न्याय पंचायत स्तरीय मिनी बाल क्रीड़ा प्रतियोगता हुई संपन्न
रिपोर्ट -महादेव भास्कर कटेरा झाँसी
कटेरा (झाँसी)शनिवार को वीरांगना झलकारी बाई स्टेडियम कटेरा में न्याय पंचायत स्तरीय मिनी बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता आयोजित की गयी जिसमें अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धनीराम डबरया नगर पंचायत अध्यक्ष, विशिष्ट अतिथि आशा कमल गौतम, अध्यक्षता योगेंद्र नाथ खंड शिक्षा अधिकारी बंगरा ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर फीता काट कर हरी झंडी दिखाकर शुभारम्भ किया प्राथमिक स्तर पर 100 मी दौड़ बालिका वर्ग में शिखा श्रीवास उच्च प्रा वि पड़रा तथा बालक वर्ग में शिवम कम्पोजिट विद्यालय बखतिया (रावनपुरा )ने प्रथम स्थान प्राप्त किया कबड्डी जूनियर बालक वर्ग में विजेता कम्पोजिट विद्यालय बखतिया (रावनपुरा) तथा उपविजेता उच्च प्रा वि पड़रा रहे तथा कबड्डी बालिका वर्ग में विजेता कम्पोजिट विद्यालय बखतिया(रावनपुरा)उपविजेता उच्च प्रा वि पड़रा रहे इसी प्रकार बॉलीबाल बालक वर्ग जूनियर में विजेता कम्पोजिट विद्यालय बखतिया (रावनपुरा ) व उपविजेता कम्पोजिट विद्यालय क्रमोत्तर कटेरा रहे बॉलीबाल बालिका वर्ग जूनियर में विजेता कम्पोजिट विद्यालय बखतिया (रावनपुरा) व उपविजेता तिवारी का मजरा विद्यालय पड़रा रहे इसी प्रकार प्राथमिक कबड्डी बालक बर्ग में कम्पोजिट विद्यालय बखतिया (रावनपुरा ) विजेता तथा प्रा वि नवीन कटेरा उपविजेता रहे प्रतियोगता में लगभग 25 विद्यालयों के 450 बालक बालिकाओं ने प्रतिभाग किया आयोजन में राष्ट्रीय स्तर की खिलाडी शोभा रायकवार पूर्व अध्यापक कुंजीलाल योगी व विनय प्रताप सिंह तोमर पूर्व अध्यापक व पत्रकार महादेव भास्कर, भूपेंद्र गुप्ता, सतेंद्र राय, अरविंद्र आर्य, दिनेश साहू को अतिथियों ने शॉल उड़ाकर श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक ह्रदेश कुमार, निर्णायक मंगल गौतम, संतोष कुशवाहा, रानू रतमेले रहेl अंत में प्रतियोगिता में विजयी छात्र छात्राओं को अतिथियों ने शील्ड मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया कार्यक्रम का संचालन ह्रदेश कुमार एवं आभार प्रेमनारायण चौधरी नोडल शिक्षक ने किया इस मौके पर ए आर पी किरनलता, अतिथि मोहनलाल आर्य,नोडल प्रेमनारायण चौधरी, सौरभ वर्मा, विजय राजपूत, पियूष अग्रवाल, गौरीशंकर श्रीवास, सहित अनेक अध्यापक उपस्थित रहे