बिजावर विधानसभा अंतर्गत सटई के नवीन तहसील कार्यालय का लोकार्पण
1 min read

बिजावर विधानसभा अंतर्गत सटई के नवीन तहसील कार्यालय का लोकार्पण

शरद अग्रवाल जिला ब्यूरो चीफ छतरपुर
छतरपुर/ सटई / बिजावर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सटई नवीन तहसील कार्यालय का शुभारंभ नवीन भवन में बिजावर विधायक राजेश शुक्ला के कर कमलो द्वारा आज फीता काटकर प्रारंभ किया गया आज का दिन सम्पूर्ण क्षेत्रवासियो के लिए अत्यंत खुशी का दिवस रहा
कुशल एवं सुगम प्रशासनिक तथा राजस्व व्यवस्था का संचार और भी सुगम रूप से संपन्न होगा, इन्ही संकल्पो के साथ आज सटई के नवनिर्मित तहसील कार्यालय का क्षेत्रीय विधायक राजेश बब्लु शुक्ला ने शुभारंभ किया
सटई नवीन तहसील कार्यालय बन जाने से क्षेत्र के लोगों को छोटे-छोटे राजस्व कामों के लिए जैसे नामांतरण, बटवारा ,बीपीएल सूची में नाम सम्मिलित करवाने ,रास्ता विवाद, फोती नामांतरण पुलिस के अनेक कामों जैसे धारा 151, 107/ 16 वअन्य छोटे-छोटे कामों के लिए बिजावर नहीं आना पड़ेगा जिससे क्षेत्र के लोगों का समय और पैसा सभी चीज बचेंगे साथ ही काम आसानी से होंगे
इस अवसर पर बिजावर विधायक राजेश शुक्ला ने क्षेत्र के लोगों से कहा
मे इस अनुपम सौगात के लिए आप सभी सटई तहसील के क्षेत्रवासियो को बधाई प्रेषित करता हूं एवं साथ ही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान और सम्पूर्ण भारतीय जनता पार्टी की मध्य प्रदेश सरकार का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में क्षेत्र की जनता जनार्दन मौजूद रही

One thought on “बिजावर विधानसभा अंतर्गत सटई के नवीन तहसील कार्यालय का लोकार्पण

  1. Wow, amazing blog structure! How lengthy have you been blogging for?
    you made blogging look easy. The whole glance of your site is
    magnificent, let alone the content material! You can see similar here najlepszy sklep

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *