रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय (झांसी)। जिले के पुलिस कप्तान राजेश एस के द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे महा अभियान के तहत गुरसरांय पुलिस ने 7 अक्टूबर शनिवार को आड़ी सड़क के पास एक दुष्कर्म करने वाले युवक को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। गुरसरांय थानाध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप सिंह को 4 अक्टूबर को गुरसरांय थाना अंतर्गत ग्राम बंकापहाड़ी निवासी सियाराम अहिरवार ने एक प्रार्थना पत्र देकर बताया था कि गांव का ही रहने वाला 21 वर्षीय महेन्द्र अहिरवार पुत्र प्रकाश ने उसकी पुत्री के साथ जबरिया दुष्कर्म किया है जिस पर पुलिस लगातार दुष्कर्म के आरोपी की तलाश में जुटी थी। 7 अक्टूबर शनिवार को जैसे ही गुरसरांय पुलिस को मुखबिर खास के द्वारा सूचना मिली की उक्त आरोपी आडी़ सड़क के पास खड़ा है और भागने की फिराक में है इस पर डिप्टी एसपी गरौठा अरुण कुमार चौरसिया और थानाध्यक्ष गुरसरांय सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने तुरंत एक्शन लेकर समय गमाए बिना मुखबिर द्वारा बताएं स्थान पर एक पुलिस टीम गठित करके भेजी इस पुलिस टीम में सब इंस्पेक्टर महेश कुमार, कांस्टेबल प्रिंस कुमार,कांस्टेबल श्याम सुंदर थाना गुरसरांय आड़ी सड़क के पास पहुंचे तो उक्त अभियुक्त पुलिस को देखकर भागने लगा जिस पर पुलिस ने पीछा करके कुछ दूरी पर ही अभियुक्त महेन्द्र अहिरवार पुत्र प्रकाश अहिरवार उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम बंकापहाड़ी को गिरफ्तार कर लिया गुरसरांय थाना पर से लाया गया तो उसके विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 241/2023 धारा 376/506 आईपीसी व 67 ए, आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज पाया गया गुरसरांय पुलिस ने तेजी से इस संबंध में विधिक कार्रवाई करते हुए उक्त अभियुक्त को संबंधित न्यायालय भेज दिया गया बताते चलें डिप्टी एसपी अरुण कुमार चौरसिया और थानाध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप सिंह इस समय किसी भी घटना को लेकर पूरी तरह चौकन्ना है और इसी चौकस रहने के चलते उक्त आरोपी भागने की पहले ही गुरसरांय पुलिस ने दबोच लिया है।