रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय (झांसी)।5 अक्टूबर गुरुवार को बामौर रेंज गरौठा के अंतर्गत भव्य वन्यजीव संरक्षण सप्ताह अंतर्गत श्रीराम इंटरनेशनल स्कूल गरौठा में चित्रकला प्रतियोगिता का विशाल आयोजन किया गया इस प्रतियोगिता में स्कूल की लगभग 30 छात्र व छात्राओं ने भाग लिया जिसमें प्रथम स्थान पर कु० प्रतीक्षा व द्वितीय स्थान पर कु० वेदिका व तृतीय स्थान पर सुशान्त सिंह ने अपना स्थान प्राप्त किया। इस दौरान सभी विजेताओं को वन क्षेत्र अधिकारी गरौठा स्वामीदीन चौधरी द्वारा ट्राफी देकर सम्मानित किया। इस मौके पर वन क्षेत्र अधिकारी स्वामीदीन चौधरी ने वन, वन्यजीवों व ग्लोबिल वार्मिंग आदि के बारे में बड़ी संख्या में मौके पर मौजूद छात्रों व युवाओं,गणमान्य नागरिकों को ए टू जेड जानकारी साझा की। इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक अरविंद शर्मा, प्रधानाचार्य डीपी द्विवेदी,उपेंद्र सिंह परमार तो वन विभाग बामौर के राजेंद्र कुशवाहा वन दरोगा,ध्रुव राम यादव, बालवीर,पूरनलाल आदि वन विभाग का स्टाफ मौजूद रहा।