रिपोर्ट -महादेव भास्कर कटेरा
कटेरा (झाँसी) नगर पंचायत अंतर्गत मुहल्ला दलबादल में बने नाले की सरकारी जमीन पर अवैध कब्ज़ा करके ग्राम पंचायत कटेरा देहात का एक व्यक्ति अवैध निर्माण कर रहा था सूचना मिलने पर नगर पंचायत प्रशासन ने तत्काल कार्य बंद करा दिया तथा निर्माण सामग्री को जब्त करने की कार्यवाही की प्राप्त जानकारी के अनुसार कटेरा से बंगरा मार्ग पर स्थित मुहल्ला दलबादल में शीला देवी पत्नि रामचंद्र व अर्चना पत्नि घनश्याम तोमर का प्रधानमंत्री शहरी आवास बना हुआ है उन्ही के घर के आगे से नगर पंचायत का नाला निकला हुआ है जहां पर खाली जमीन पड़ी हुई है उसी जमीन पर ग्राम पंचायत कटेरा देहात का एक व्यक्ति जबरन अवैध रूप से कब्ज़ा कर मकान के सामने निर्माण कर रहा था जिस पर नगर पंचायत कार्यालय को सूचना दी सूचना पर लिपिक ओमप्रकाश समस्त कर्मचारियों के साथ मौके पर गये और निर्माण कार्य को रुकवाया तथा निर्माण सामग्री को जब्त कर नगर पंचायत के वाहन में भरकर कार्यालय ले आये साथ ही हिदायत दी की यदि अब निर्माण करने की कोशिश की तो कड़ी कार्यवाही की जायेगी वहीं नगर पंचायत के चेयरमैन धनीराम डबरया का कहना है की नाले नालियाँ नगर पंचायत की संपत्ति हैं यदि किसी ने नगर पंचायत की भूमि पर अवैध निर्माण किया तो कठोर क़ानूनी कार्यवाही अमल में लायी जायेगी