बांदा –आपको बता दें कि पूरा मामला अतर्रा तहसील क्षेत्र के कुम्हारन पुरवा गांव का है। जहां के रहने वाले कुछ ग्रामीण आज कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां पर इन्होंने अपने गांव के रहने वाले जियालाल व बाबूलाल नाम के दो ग्रामीणों के द्वारा रास्ते में अवैध तरीके से कब्जा कर लेने का आरोप लगाते हुए डीएम को शिकायती पत्र दिया है। इन लोगों ने बताया कि उक्त व्यक्तियों ने रास्ते में कब्जा कर लिया है जिससे हमारा आना-जाना पूरी तरह से बंद हो गया है और हम लोग परेशान हैं। इसलिए हम चाहते हैं कि रास्ते से कब्जे को हटवाया जाए और हमें आने जाने के लिए रास्ता दिया जाए। इन्होंने यह भी कहा कि हमने स्थानीय पुलिस प्रशासन से भी गुहार लगाई लेकिन हमारी कोई सुनवाई नहीं हुई।
✍️ जिला बांदा से ब्यूरो संतोष त्रिपाठी की रिपोर्ट बुंदेलखंड बुलेटिन