विकासखण्ड कबरई में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का किया गया आयोजन
रिपोर्ट-कहकशां जलाल ब्यूरो चीफ महोबा
महोबा । आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत देश भक्तों को नमन करने और उनकी स्मृतियों को ह्रदय में सजोने और उनके व्यक्तित्व से प्रेरणा ग्रहण करने, युवाओं को उनके बलिदान एवं देश भक्ति के बारे में बताने, हर वर्ग व हर समुदाय को अपने राष्ट्र के प्रति कृति संकल्पित करने के लिए पूरे देश में ‘‘मेरी माटी मेरा देश‘‘ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
इसीक्रम में आज जनपद महोबा के कबरई ब्लॉक में भी इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी ने कहा कि मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत पूरे देश में यह कार्यक्रम हो रहा है, इसका मुख्य उद्देश्य है कि जो हमारे युवा शक्ति व नारी शक्ति है उन सभी लोगों को हम जोड़ पाए। यह सभी लोग आने वाले समय में देश का भविष्य है।माननीय प्रधानमंत्री जी व माननीय मुख्यमंत्री जी का सपना है कि 2047 तक हम अपने देश को एक विकसित देश बनाएं और सभी देशवासियों को इस कार्यक्रम से जोड़ पाए। इस कार्यक्रम के तहत सभी ग्राम पंचायतों से मिट्टी ली जाएगी, आपका जो संघर्ष है जो आपका दर्द है सब मिलकर सम्मिलित होगा यह मिट्टी कलश में भरकर लखनऊ भेजी जाएगी, जो हमारे देश के जवान शहीद हुए है हम सभी लोग इस कार्यक्रम के तहत उन लोगों को भी श्रद्धांजलि दे पाएंगे। जिलाधिकारी द्वारा ब्लॉक परिसर में गांव से आए हुए ग्रामवासियों व कर्मचारीगणों को पंचप्रण की शपथ दिलाई तथा सभी जनपदवासियों को संदेश देते हुए कहा कि मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में सभी लोग बढ़ चढ़कर अपना योगदान दें।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी चित्रसेन सिंह, एसडीएम सदर जितेंद्र सिंह, खंड विकास अधिकारी कबरई सहित अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।