कच्ची शराब के अवैध कारोबार ने बुझा दिए सैकड़ों घरों के चिराज
रिपोर्ट -महादेव भास्कर कटेरा
कटेरा (झाँसी)कटेरा नगर सहित समूचे ग्रामीण इलाकों में अवैध कच्ची शराब का कारोबार इस कदर पैर पसार चुका हैं की इसकी गिरफ्त में नाबालिग से लेकर बूढ़े तक बुरी तरह से फस चुके हैं कटेरा थाना क्षेत्र का ऐसा कोई गांव मजरा नहीं जहां अवैध कच्ची शराब न बिकती हो जगह जगह आसानी से उपलब्ध कच्ची शराब के लोग इस कदर लती हो गये हैं की बिना दारू पिए एक दिन भी नहीं रह सकते हैं हालत यह है की कुछ लोग तो शराब खरीदने के लिए बच्चों के मुँह का निबाला घर का राशन तक बेच देते हैं जिससे बच्चों को भूखा सोना पड़ता है और घर में कलह होता है परिणाम स्वरुप अच्छे खासे बसें बसाये घर बर्बाद हो जाते हैं और अंत में पीते पीते नौजबान असमय ही मौत की नीद सो जाते हैं यहाँ नगर तथा ग्रामीण क्षेत्र में 20 से 40 वर्ष की उम्र बालों की संख्या बहुतायत है जो कच्ची शराब के आदी हो गए हैं बीते पांच साल की बात करें तो कस्वा कटेरा के मुहल्ला दलबादल, कोल्हुपुरा, तालपुरा, मेडेपुरा के दर्जनों युवक जो कच्ची शराब के लती थे असमय ही काल के गाल में समा गये जिनके बच्चे दर दर की ठोकरें खाते फिर रहे हैं रही बात शासन सरकारों की तो अवैध शराब बिक्री एवं निर्माण की रोकथाम के लिए समय समय पर आदेश होते रहते हैं जो फ़ाइलों में ही दफ़न होकर रह जाते हैं जिम्मेदार केवल रश्म अदायगी करके उच्चाधिकारीयों को रिपोर्ट भेजकर गुमराह करके मौज कर रहे हैं साल दर साल यही सिलसिला चला आ रहा है बिकबाने बाले बिकवा रहे बेचने बाले बेच रहे और पीने बाले पी रहे