रिपोर्टर संजीव व्यास समथर।
समथर के तिवरयाना मोहल्ला निवासी लीला रैकवार पत्नी रामू रैकवार उम्र 40 बर्ष 3 अक्टूबर मंगलवार की दोपहर अपने पति को खाना लेकर कस्बा के पास में ही खेत पर गई हुई थी ।जहां पीड़ित महिला का पति अपने ही खेत में सब्जी की फसल लगाए हुए था और वह सब्जी की फसल में सिंचाई कर रहा था। जैसे ही पत्नी खाना लेकर खेत पर पहुंची तो पति खाना खाने के लिए पानी के इंजन के पास बैठ गया और सब्जी की फसल में पानी की सिंचाई करने के लिए महिला आगे बढ़ गई। कुछ क्षण बाद महिला के पैर में सर्प ने काट लिया और महिला अचेत होकर खेत में ही गिर पड़ी। जमीन पर पड़ी देख पत्नी को पति के होश उड़ गए और आनन फानन में उसने इसकी सूचना परिजनों को दी। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने एक प्राइवेट वाहन से महिला को झाड़ फूक कराने के लिए मध्य प्रदेश के सौपता गांव लेकर पहुंचे। जहां पर एक बैध ने लीला रायकवार की घण्टो झाड़ फूक की। जब झाड़ फूंक से आराम नहीं मिला तो और उसके उपरांत बैध ने देर शाम परिजनों से मन कर दिया। बस फिर क्या था परिजनों के हाथ पाव फूल गए और आनन-फानन में महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोंठ में मंगलवार की रात्रि लगभग 9:15 बजे लेकर आए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही परिजनों के होश उड़ गए। स्वास्थ्य विभाग के कर्इमचारियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी गई सूचना पर पहुंची पुलिस कानूनी कार्रवाई करने में लगी हुई थी।
मृतक महिला के पति ने जानकारी देते हुए बताया कि उसके पास दो बीघा जमीन है और वह अपनी ही जमीन में सब्जी की फसल किए हुए था। उसकी 3 संतान है। सबसे बड़ा पुत्र संजू रायकवार उम्र 12 बर्ष ,उससे छोटी पुत्री ज्योति रायकवार उम्र 20 बर्ष तथा सबसे छोटी पुत्री माला रायकवार उम्र 18 बर्ष हैं। 2 बर्ष पहले ही ज्योति की माता-पिता ने शादी की थी और अभी संजू तथा माला की शादी होनी बाकी थी। शादी से पहले ही महिला की मौत होने से परिजनों में कोहराम मच गया और सभी का रो-रो कर बुरा हाल है।