ब्यूरो रिपोर्ट-शिवमंगल अग्रहरि
चित्रकूट – विशेष संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान अक्टूबर 2023 का उद्घघाटन मुख्य विकास अधिकारी महोदया चित्रकूट, नगर पालिका अध्यक्ष, व जिला पंचायत अध्यक्ष चित्रकूट द्वारा संचारी रोग से रोकथाम व बचाव हेतु शपथ ग्रहण कराकर व स्वास्थ्य कर्मियों, सफाई कर्मियों,सफाई वाहनों आदि की रैली को हरी झंडी दिखाकर किया गया।
उद्घघाटन समारोह के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष, सांसद प्रतिनिधि,मुख्य चिकित्सा अधिकारी चित्रकूट,समस्त अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी,जिला मलेरिया कार्यालय टीम, यूनिसेफ और डब्लू.एच.ओ. प्रतिनिधि चित्रकूट सहित समस्त संबंधित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।