रिपोर्टर संजीव व्यास समथर।
( झांसी)समथर थाना परिसर में थाना अध्यक्ष प्रदीप कुमार की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। सर्वप्रथम थाना अध्यक्ष ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण पुष्प अर्पित किए और उन्हें नमन किया। इसके उपरांत उन्होंने थाना प्रांगण में उपस्थित नगर के सम्भ्रांत लोगों से आगामी त्योहार नवदुर्गा, दशहरा आदि के विषय में वार्तालाप की। नगर की विधुत एवं जल व्यवस्था आदि के विषय में वार्तालाप की। थाना अध्यक्ष ने पूर्ण जायज़ा लेने उपरांत सत्य निर्देश दिए कि नगर में किसी भी प्रकार का अशांति का माहौल नजर नहीं आना चाहिए। यदि कहीं भी किसी प्रकार के अराजक तत्व नजर आयें अतिशीघ्र पुलिस को सूचना दें।उन लोगों पर सत्य कार्यवाही की जाएगी। आगामी त्योहार नवदुर्गा आदि में जल, विधुत सफ़ाई व्यवस्था अच्छी होनी चाहिए। इसके पश्चात थाना अध्यक्ष ने अपराधिक मामलों पर पर अंकुश लगाने के लिए लोगों से अपील की धार्मिक स्थल, एवं चौराहों पर सी सी कैमरा लगवायें। दुकानदार अपनी दुकानें के वाहर रोशनी के लिए वलव लगायें। वहीं ग्राम प्रधानों से वार्तालाप कि और उनसे कहा कि गांवों में रोशनी की व्यवस्था अच्छी होनी चाहिए। एवं सभी प्रधान अपने गांव में सी सी कैमरा अवश्य लगवायें। इस मौके पर समस्त पुलिस स्टांप, पत्रकार, प्रधान, नगर ब क्षेत्र के सम्भ्रांत लोग उपस्थित रहे।