रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय(झांसी)।अवैध कारोबारियों और कृषि उत्पादन मण्डी समिति गुरसरांय के अधिकारियों की मिली भगत के चलते जीएसटी और मण्डी कर की गुरसरांय में प्रतिदिन लाखों रुपये की चोरी हो रही है तो दूसरी और किसानों को उनकी उपज का सही दाम अवैध कारोबारी न देकर किसानों और आम जनता का शोषण कर रहे हैं यहां तक कि गुरसरांय के पूरे क्षेत्र में धान नहीं पैदा होती है इसके बाबजूद यह अवैध कारोबारी गरीबों का राशन कार्ड पर मिलने वाला चावल भी धड़ल्ले से प्राइवैट मुख्य मार्गों पर गुरसरांय में दुकाने खोले हुए हैं और प्रतिदिन ट्रकों चना,मटर,चावल आदि उपजें धड़ल्ले से खरीदकर बाहर बेच रहे हैं जबकि गुरसरांय मण्डी के अंदर जो नंबर 1 के व्यापारी हैं वहां अधिकांशता सन्नाटा पसरा रहता है जिसके चलते अवैध गल्ला कारोबारियों मण्डी प्रशासन से लेकर जीएसटी विभाग के अधिकारियों को ए टू जेड पूरी जानकारी होने के बाद भी उन्हें सरक्षण दिये हुए हैं जिसका जिंदा उदाहरण फोटो में मुख्य सड़क से एक बड़ा ट्रक गल्ला आदि उपजों से लदा हुआ अवैध कारोबार का स्पष्ट दिख रहा है और पूरी जानकारी कुछ दूरी पर ही स्थित मण्डी समिति के कर्मचारी अधिकारियों को होने के बाद भी कार्यवाही न होना सरकार और जनता के साथ सम्बंधित विभाग के अधिकारी और अवैध कारोबारी धोखाधड़ी कर मुनाफा खोरी में जुटे हुए हैं।कस्बे व क्षेत्र के जागरूक लोगों ने इस संबंध में बड़ी कार्यवाही की मांग की है।