चित्रकूट पुलिस टीम ने ब्लाइंड मर्डर का किया पर्दाफाश।
चित्रकूट -पुलिस अधीक्षक श्रीमती वृंदा शुक्ला के कुशल मार्गदर्शन में अपराध के रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ को मद्देनजर रखते कर्वी कोतवाली पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए हत्या में शामिल प्रयुक्त समानों के साथ अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले महीने में मृतक की श्रीमती सुनीता देवी पत्नी जयकरन निवासी कपसेठी थाना कोतवाली कर्वी ने थाने में सूचना दी की उनके पुत्र रामबरन की अज्ञात लोगों द्वारा हत्या कर शव को बंधोइन नहर में फेंक दिया गया है मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने कर्वी कोतवाल को घटना का शीघ्र खुलासा कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये थें पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला के आदेश को मद्देनजर रखते आशुतोष तिवारी एवं उनकी टीम द्वारा नया बस स्टैण्ड बेड़ी पुलिया से मुखबिर की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त की विवेचना से प्रकाश में आये घटना में सम्मिलित अभियुक्तगण 1. हरीश्चन्द पुत्र नत्थु 2. संगीता पत्नी हरीचन्द्र निवासीगण बस अड्डा कोठी तालाब थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट व अभियुक्ता 3. पिंकी उर्फ रंजना पत्नी रामबरन निवासी कपसेठी थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तों हत्या में शामिल अभियुक्त हरीशचन्द्र ने बताया कि मेरा मृतक रामबरन की पत्नी पिंकी उर्फ रंजना से नाजायज सम्बन्ध थे, जिसकी जानकारी रामबरन को हो गयी थी. जिस कारण से रामबरन की हत्या की योजना मैंने व पिंकी उर्फ रंजना ने बनायी । इसी योजना के क्रम में विगत 16.09.2023 को मैंने अपने मकान पर रामबरन को दावत हेतु बुलाया और उसे अपने बेड पर बैठाकर शराब पिलायी जब वह नशे में हो गया तो आशनाई को लेकर हम दोनों में कहा सुनी होकर मारपीट होने लगी । मारपीट में मेरी पत्नी संगीता को लगा कि रामबरन मेरी हत्या कर देगा तो वह रस्सी लेकर आयी और हम दोनों ने मिलकर रस्सी से रामबरन की गला दबाकर हत्या कर दी और उसके शव को ई-रिक्शा में लादकर बन्धोइन नहर ले गये । शव की पहचान न हो इसलिये शव पर पैट्रोल डालकर जला दिया था।