Posted inचित्रकूट

चित्रकूट पुलिस को मिली बड़ी धोखाधड़ी करने वाले 04 अभियुक्तों को पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार

सोने चांदी के जेबरात, फर्जी पास बुक-चैक बुक व अन्य फर्जी दस्तावेज अभियुक्तों के पास से पुलिस ने किया बरामद ।

चित्रकूट -पुलिस अधीक्षक श्रीमती वृंदा शुक्ला के कुशल निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्रवाई में कर्वी कोतवाली में रमेश सोनी पुत्र पन्नालाल सोनी निवासी शंकर बाजार थाना कोतवाली कर्वी में सूचना दी कि दिनाँक 23. 08.2023 को दिनेश कुमार मिश्रा पुत्र रामाधार मिश्रा निवासी एफ-215 गोपाल सदन चैतन्य विहार फेस-2 वृंदावन जिला मथुरा मूल पता ग्राम कान्हापुर थाना मछली शहर जनपद जौनपुर द्वारा प्लाट दिलाने के नाम पर 225 ग्राम सोना व 12 लाख रुपये ले लिया है, इसी तरह जनपद चित्रकूट के ही कई लोगों के साथ जमीन विक्रय के नाम पर लगभग 02 करोड रुपये लेकर फरार हो गया जालसाजी के मामले को गंभीरता से लेते हुए स्वाट/सर्विलांस टीम प्रभारी एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी को अभियुक्तों की गिफ्तारी कर घटना का खुलासा करने हेतु निर्देशित किया उपरोक्त घटना के खुलाशे को लेकर स्वाट टीम एवं थाना कोतवाली कर्वी पुलिस टीम द्वारा मुख्य अभियुक्त दिनेश कुमार मिश्रा उपरोक्त व माधुरी मिश्रा उर्फ मनोजा यादव पत्नी दिनेश मिश्रा निवासी ग्राम बरपुर सगरे थाना मछली शहर जनपद जौनपुर को बेड़ी पुलिया से व इनकी निशा देही से 02 सहअभियुक्त मनोज पाण्डेय व रामनारायण सोनी को उनके निवास स्थान से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तों के कब्जे से 222 ग्राम सोना, 06 जोड़ी पायल सफेद धातु, 34 पीस बिछिया, विभिन्न बैंको की पास बुक, चैक बुक व फर्जी आधार कार्ड आदि बरामद किये गये । बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 419,411 भादवि सहित समुचित धाराओं की बढ़ोत्तरी की गयी । उपरोक्त मामले में गिरफ्तार अभियुक्त दिनेश मिश्रा के विरुद्ध इसके पूर्व भी विभिन्न राज्यों उत्तर प्रदेश (मथुरा, सीतापुर जनपद में), महाराष्ट्र व मध्यप्रदेश में धोखाधड़ी व जालसाजी के कई मुकदमें दर्ज हैं जिसकी चित्रकूट पुलिस टीमों के द्वारा विस्तृत जानकारी की जा रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial