गुरसरांय में गांधी जी,शास्त्री जी की जयंती धूमधाम से मनाई गई
रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय (झांसी)।नगर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती धूमधाम से मनाई गई। थाना गुरसरांय में जहां थानाध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने ध्वजारोहण किया वही महिला, पुरुष पुलिस स्टाफ को महिला सशक्तिकरण, महिला सुरक्षा और स्वच्छता को लेकर सभी स्टाफ को शपथ दिलाई गई जबकि विद्यालयों में बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये तो वहीं वक्ताओं ने सत्य एवं अहिंसा का पाठ पढ़ाया।
नगर के खेर इन्टर कॉलेज के मुख्य भवन में विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष पं देवेश पालीवाल में ध्वजारोहण किया।
संचालन क्रीड़ाध्यक्ष जगमोहन समेले ने किया।आभार व्यक्त प्रधानाचार्य धनप्रकाश तिवारी ने किया।
इस मौके पर सनत जैन,ओ पी शर्मा ,रामबाबू शर्मा,सूरज माते, जितेंद्र पटेल आदि उपस्थित रहे।
बालिका विभाग में प्रबंधक मनोहरराव नेवालकर ने ध्वजारोहण किया।मुख्य अतिथि के रूप में बालिका विभाग के पूर्व प्रभारी सुरेन्द्र कुमार मिश्रा ,विशिष्ट अतिथि के रूप में मेजर अखिलेश पिपरैया, प्रसिद्ध नारायण सिंह यादव,सतीश चौरसिया,सुशील स्वामी उपस्थित रहे।
अतिथियों का स्वागत राजेश चंद्र ने तिलक लगाकर किया।
विद्यालय के प्रभारी कैलाश प्रकाश गुप्ता द्वारा स्वागत भाषण प्रस्तुत किया।
संगीत अध्यापक सरजू शरण पाठक के निर्देशन में छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए।शिवानी ,अंकित पटेल अंकुल पटेल ,समीक्षा अग्रवाल,अंजुम,प्राची,आदि ने गीत प्रस्तुत किये।प्रिंसी घोष ने भाषण दिया।कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रवक्ता शिवकुमार तिवारी ने की।संचालन प्रवक्ता अलख प्रकाश शर्मा ने किया।अंत मे प्रवक्ता सुनील कुमार व्यास ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर श्रीकांत पिपरसानियां,रामप्रकाश पचौरी,अमित प्रताप सिंह भदौरिया, राजबहादुर सिंह,अर्चना मोदी,संजय दोन्देरिया,मंजू वर्मा,जितेंद्र पटेल,सुरभि पटेल,प्रियंका पचौरी,अखिलेश तिवारी,राकेश व्यास,कुलदीप,प्रवीण,देवेंद्र पटेल,समता कन्हैया,रवि सेन,मुन्ना नामदेव आदि उपस्थित रहे।