राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी ने भारत के आंदोलन में निभाई थी महत्वपूर्ण भूमिका – अभिषेक आनंद
ब्यूरो रिपोर्ट-शिवमंगल अग्रहरि
चित्रकूट -जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द की अध्यक्षता में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती समारोह का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया।
जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में महात्मा गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर अनावरण किया गया । जिलाधिकारी ने गांधी जयंती समारोह में उपस्थित समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों को गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज जो भारत का स्वरूप है दोनों महानभुतियों कि महत्वपूर्ण योगदान था कहा कि उनका व्यक्तित्व बहुत बड़ा था उन्होंने संघर्ष कर शोषितों वंचितों के लिए अग्रणी भूमिका निभाई उन्होंने कहा कि जब महात्मा गांधी जी अफ्रीका से लौट के आए तो भारत के आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि यह भारत के राष्ट्रपिता नहीं बल्कि पूरे विश्व ने उनके आदर्शों को मानते हैं। उन्होंने कहा हम लोग उनके विचारों पर चलते हैं कुछ कर सकते हैं कहा कि कई आंदोलन में उनका नेतृत्व रहा उनसे पहले भी आंदोलन हुए लेकिन इनके रास्ते पर चलकर आजादी मिली। उन्होंने कहा कि कोई भी अधिकारी कर्मचारी जब अपनी भूमिका में होते है किसी की सहायता के लिए जो गरीब से गरीब व असहाय होते हैं उनकी सहायता करें। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी जी पहले अपने जीवन में किसी कार्य करने से पहले आत्मसात करते थे उसके बाद ही किसी को उपदेश देते थे इसी तरह जब तक हम अपनी आदत में सुधार नहीं कर सकते तब तक हम किसी का सुधार नहीं कर सकते हम सभी गांधी जी के आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करें ।
अपर जिलाधिकारी न्यायिक वंदिता श्रीवास्तव ने कहा कि महात्मा गांधी के विचारों को हम सभी को अनुश्रवण करना है महात्मा गांधी जी ने कोई भी कार्य करने से पहले अपने जीवन में प्रयोग करते थे ।
कार्यक्रम का संचालन आयुध सहायक मनोज कुमार मिश्रा द्वारा किया गया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कुंवर बहादुर सिंह, अपर उप जिलाधिकारी सतीश चंद्र, अपर उप जिलाधिकारी पंकज वर्मा, अपर उप जिलाधिकारी सौरभ यादव, सहायक कोषाधिकारी अवधेश प्रताप सिंह, अवध नारायण सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी कलेक्ट्रेट एवं कोषागार के कर्मचारी मौजूद रहे।
Wow, wonderful weblog format! How lengthy have you ever been running a
blog for? you made running a blog look easy. The total glance of your
site is magnificent, let alone the content material!
You can see similar here e-commerce
You actually make it appear so easy together with your presentation however I find this topic to be really
something which I believe I’d never understand. It kind of feels too complicated
and extremely wide for me. I am taking a look forward on your next publish,
I will attempt to get the dangle of it! Escape rooms hub
Very excellent information can be found on weblog.?
I like this blog it’s a master piece! Glad I observed this on google.
Euro trip