Posted inललितपुर

जनपद में 3 से 31 अक्टूबर तक चलेगा विशेष संचारी रोग नियन्त्रण अभियान

ललितपुर। मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन के कार्यालय पत्र के क्रम में दिये गये निर्देशों के अनुपालन में जनपद में दिनाँक 03 से 31 अक्टूबर 2023 तक प्रस्तावित विशेष संचारी रोग नियन्त्रण अभियान चलाया जाना प्रस्तावित है। जिसके क्रम में जिला कृषि रक्षा अधिकारी राजीव कुमार भारती की अध्यक्षता में एवं कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलाने के लिये शनिवार को कृषि भवन सभागार में एक बैठक आयोजित हुई। जिसमें जिला कृषि रक्षा अधिकारी राजीव कुमार भारती ने बताया कि इस अभियान में कृषि विभाग के उत्तरदायित्वों में किसानों को आवासीय क्षेत्रों में अनावश्यक जल भराव न होने देने के साथ ही फसलों को नुकसान पहुँचानें वाले कृंतकों (चूहों एवं छछूंदरो) जो कि घरों में एवं खेतो पर झाँडियों में छिपे रहते है फसलों को नुकसान पहुँचानें वाले कृंतको में मुख्य रूप से चूहों का

नियंत्रण किया जाता है। चूहों के द्वारा फसलों को लगभग 6-7 प्रतिशत तक नुकसान होता है। चूहों से मनुष्यों में स्कब टाइफस बीमारी ( जीवाणु रिक्टीसिया सुसुगामुशी), लेप्टोस्पायरोसिस बीमारी (लेप्टोस्पोरा जीनस) एवं प्लेग (यूरेसीनिया पैस्टिस) आदि प्रकार की बीमारिया होती है। ये बीमारियाँ चूहों पर पाये जाने वाले पिस्सू के काटने से फैलती है। चूहों के बिलों, घासो एवं झाँडियों में छिपने से बीमारीयां फैलती है जिनका प्रभावी नियंत्रण अति आवश्यक है। कार्यक्रम की बैठक में उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी सोनू मंगल एवं डीएमसी सुश्री ज्योति तीवारी ,जयन्तीलाल मलगांया, कन्हैयालाल ठन्ना बसन्त कुमार यादव, राहुल गांवशिन्दे वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप-बी तथा राजकुमार प्राविधिक सहायक ग्रुप-सी भी उपस्थित रहे इसी क्रम में डी०एम०सी० ने उनके द्वारा अपने कार्य करने के तरिके एवं कृषकों को जागरुक करने के बारे में विस्तार से बताया तथा ग्रामों में मूल्यांकन करने से सम्बन्धित जानकारी दी गई। कार्यक्रम की बैठक में समस्त नामित कृषि कर्मचारी प्राविधिक सहायक ग्रुप सी एवं ग्रुप बी के अन्य कर्मचारी भी शामिल
हुये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial