झांसी- आज दिनंाक 01.10.2023 को स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के अन्तर्गत एक तारीख एक घण्टा स्वच्छता के लिए श्रमदान कार्यक्रम महारानी लक्ष्मी बाई पार्क के गेट नं0 2 पर राहगीरी 3.0 कार्यक्रम प्रातः 8.00 बजे आयोजित किया गया जिसमें क्षेत्रीय नागरिक , विद्यालयों के छात्र-छात्राएं, एन0सी0सी0 एवं एन0एस0एस0 के कैडट्स द्वारा प्रतिभाग किया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरूआत योगाभ्यास से प्रारम्भ की गयी जिससे यह सन्देश दिया गया कि समस्त नागरिक प्रातःकाल अपनी शुरूआत योगा से करते हुए अपने शरीर को स्वस्थ बनाये इसके पश्चात् बच्चों के मनोरंजन के लिए जुम्बा डान्स ,पेन्टिंग, बैडमिण्टन , वाॅलीबाल एवं बास्केटबाल के आयोजन किये गये जिसमें बच्चों द्वारा बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया गया। उक्त कार्यक्रम में योगाचार्या श्रीमती उर्वशी के द्वारा योगाभ्यास तथा जुम्बा डान्स श्री अबरार एवं उनकी टीम उपस्थित रही। बच्चों को प्रोत्साहित करने हेतु आकर्षक उपहार वितरीत किये गये।
प्रातः 10.00 बजे मा0 महापौर एवं शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी श्री नवीन कुमार जी0एस0 आई0ए0एस0 महोदय की अध्यक्षता में महारानी लक्ष्मीबाई पार्क से किले तलहटी तक स्वच्छता के लिए श्रम दान किया गया इस अभियान में मा0 महापौर, नोडल अधिकारी महोदय, नगर आयुक्त महोदय ,अपर नगर आयुक्त महोदय, क्षेत्रीय पार्षद, नगर स्वास्थ्य अधिकारी, पशु कल्याण अधिकारी, नगर निगम अधिकारी/कर्मचारी , विभिन्न एन0जी0ओ0 के पदाधिकारियों,सफाई मित्र एवं जनमानस द्वारा स्वच्छता का संदेश देते हुए श्रम दान किया गया। उक्त मार्ग पर कई स्थलों पर स्ट्रीट वेण्डर्स द्वारा कचरा को फैलाया हुआ जिसको मा0 महापौर , नोडल अधिकारी श्री नवीन कुमार जी0एस0 आई0ए0एस0 महोदय एवं नगर आयुक्त महोदय द्वारा श्रमदान के माध्यम से एकत्र करते हुए नगर निगम की डोर-टू-डोर कलेक्शन की गाड़ी में डाला गया तथा स्ट्रीट वैण्डर्स को निर्देश दिये गये कि अपने आस-पास सफाई रखे तथा कूड़ा डस्टबिन में ही डाले तथा डोर-टू-डोर कलेक्शन को कचरा दें। साथ ही नोडल अधिकारी महोदय द्वारा झाॅसी नगर की सफाई व्यवस्था की प्रंशसा की गयी। किले की तलहटी पर बिपिन बिहारी महाविद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया गया। उक्त कार्यक्रम में स्कूली बच्चों के साथ अपर नगर आयुक्त मो0 कमर एवं अन्य अधिकारियों द्वारा पतंग उड़ाकर प्रतिभाग किया गया। मा0 महापौर एवं नगर आयुक्त महोदय द्वारा प्रतिदिन एक घण्टा श्रमदान करने की शपथ दिलाते हुए जनता को जागरूक किया गया। नगर आयुक्त महोदय द्वारा मा0 महापौर जी को तुलसी पौधा भेंटकर प्रकृति को बचाने का संदेश दिया गया।
उक्त कार्यक्रम में मा0 महापौर श्री बिहारी लाल आर्य,नोडल अधिकारी श्री नवीन कुमार जी0एस0 आई0ए0एस0,नगर आयुक्त श्री पुलकित गर्ग आई0ए0एस0 ,अपर नगर आयुक्त मो0 कमर, अपर नगर आयुक्त श्रीमती रोली गुप्ता, क्षेत्रीय पार्षद श्री लखन कुशवाहा, नगर स्वास्थ्य अधिकारी श्री धीरेन्द्र गुप्ता, पशु कल्याण अधिकारी श्री राघवेन्द्र, सुश्री नीति शास्त्री, स्वच्छता ब्राण्ड एम्बेसडर, नगर निगम अधिकारी/कर्मचारी ,विभिन्न एन0जी0ओ0 के पदाधिकारियों,सफाई मित्र एवं जनमानस आदि उपस्थित रहे।
नोडल अधिकारी महोदय द्वारा बस स्टैण्ड क्षेत्र की सफाई व्यस्थ्या का निरीक्षण किया गया जिसमें सफाई व्यवस्था संतोषजनक पायी गयी।
साथ ही शासन के निर्देश के क्रम झाॅसी नगर निगम के समस्त वार्डों के 456 स्थलों पर क्षेत्रीय पार्षद एवं स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति के सदस्यों के साथ मिलकर श्रमदान किया गया। यह कार्यक्रम में जीरो वेस्ट इवेन्ट के रूप में दर्ज किया गया।
स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के अन्तर्गत एक तारीख एक घण्टा स्वच्छता के लिए श्रमदान कार्यक्रम
