जलशक्ति राज्य मंत्री श्री रामकेश निषाद ने किया जनपद भ्रमण
1 min read

जलशक्ति राज्य मंत्री श्री रामकेश निषाद ने किया जनपद भ्रमण

रिपोर्ट-कहकशां जलाल ब्यूरो चीफ महोबा

महोबा माननीय जल शक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद ने जनपद के धवर्रा-सिजवाहा ग्राम समूह पेयजल योजना में सम्मिलित ग्राम फुटेरा में निर्माणाधीन 24 एम.एल.डी. डब्लू.टी.पी. का निरीक्षण किया।निरीक्षण में डब्लू.टी.पी क्रियाशील पाया गया। मंत्री  द्वारा धवर्रा-सिजवाहा ग्राम समूह पेयजल योजना में सम्मिलित सभी 97 ग्रामों में माह अक्टूबर के अंत तक पेय जलापूर्ति चालू करने के निर्देश दिए।इसके उपरांत  मंत्री  नें होटल हंड्रेड पाम में आयोजित बैठक में जल से संबंधित विभिन्न योजनाओं जैसे जल जीवन मिशन व अटल भूजल योजनाओं की समीक्षा की।

इस क्रम में लघु सिंचाई, ग्रामीण जलापूर्ति, सिंचाई व जल निगम आदि विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।मंत्री ने हर घर नल से जल एवं अटल भूजल योजनाओं से होने वाले लाभों को जनता के बीच पहुंचाने के निर्देश दिए तथा भूगर्भ जल विभाग को ब्लॉकवार जलस्तर का आंकलन एवं विभिन्न योजनाओं के कारण जलस्तर में होने वाले सुधार को शासन एवं जनता तक व्यापक रूप से पहुंचाने को कहा।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे जुबेर बेग, अधिशाषी अभियंता जल निगम सन्देश सिंह तोमर,सहायक अभियंता जल निगम मनोज कुमार राजपूत सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *