भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अंतराष्ट्रीय बृद्ध दिवस के अवसर पर मतदाताओं को सम्मानित किये जाने के निर्देश
बांदा-कार्यालय, मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ0प्र0 लखनऊ के पत्र संख्या-408/सीईओ-6 दिनांक 22-9-2023 के द्वारा भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार दिनांक 01-अक्टूबर, 2023 केा अंतराष्ट्रीय बृद्ध दिवस के अवसर पर शतायु (100 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके) मतदाताओं को सम्मानित किये जाने के निर्देशों के क्रम में 235-बांदा विधान सभा क्षेत्र के भाग संख्या- 125 की मतदाता श्रीमति फाखरा बेगम को श्री एल0वैंकटेश्वर लू, प्रमुख सचिव परिवहन उ0प्र0 शासन, श्रीमति दुर्गा शक्ति नागपाल, जिलाधिकारी बांदा द्वारा व्हीलचेर, छड़ी देकर एवं माला पहनाकर तथा मा0 मुख्य चुनाव आयुक्त नई दिल्ली द्वारा जारी सम्मान-पत्र देकर सम्मानित किया गया, साथ में श्री उमाकंात त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी /उप जिला निर्वाचन अधिकारी, श्री रजत वर्मा, उप जिलाधिकारी बांदा उपस्थित रहे। जनपद बांदा में निम्न विवरण के अनुसार संबधित ई0आर0ओ0/एईआरओ /बीएलओ द्वारा शतायु मतदाताओं को मा0 मुख्य निर्वाचन आयुक्त, नई दिल्ली द्वारा निर्गत सम्मान पत्र देकर एवं माला पहनाकर, सम्मानित किया गया जिनका विवरण निम्नवत् है।
क्रम सं0 विधान सभा क्षेत्र की संख्या व नाम सम्मानित किये गये मतदाता का नाम भाग संख्या सम्मानित किये जाने वाले अधिकारी का नाम
1 232-तिंदबारी श्री मुड़िया पुत्र तलबाऊ 01 नायब तहसीलदार
2 श्री बिसुन्धा पुत्र झिगुरिया 09 नायब तहसीलदार
3 श्री अख्तर हुसैन पुत्र तसद्दुक हुसैन 130 बीएलओ
4 श्रीमति केशनबाई पत्नी सियाराम 14 बीएलओ सुपरवाइजर
5 श्री बधुआ पुत्र स्व0 गिरवर 97 तहसीलदार
6 श्री शिवसागर पुत्र शिवभजन सिंह 64 बीएलओ सुपरवाइजर
7 श्रीमति विमला पत्नी मनीराम 111 उप जिलाधिकारी/ईआरओ
8 श्रीमति रनिया पत्नी छोटा 42 बीएलओ सुपरवाइजर
9 श्री रामचरन पुत्र रघुनन्दन 88 बीएलओ सुपरवाइजर
1 233-बबेरू श्रीमति शिवप्यारी पत्नी स्व0 विश्वेश्वर सिंह 201 नायब तहसीलदार द्वारा
2 श्री मुन्ना पुत्र बडलुआ 296 नायब तहसीलदार द्वारा
3 श्रीमति जगरनिया पत्नी बलुआ 65 तहसीलदार बबेरू
4 श्री शिवमोहन पुत्र श्री गुलजारी 113 नायब तहसीलदार
5 श्रीमति सौहदिया पत्नी श्री चुन्नू 115 नायब तहसीलदार
6 श्री बादल पुत्र श्री प्रीतम 119 नायब तहसीलदार
7 श्रीमति सुशीला पत्नी बादल 119 नायब तहसीलदार
1 234-नरैनी श्रीमति रामसखी पत्नी लोथिया 05 बीएलओ एवं लेखपाल
2 श्रीमति सम्पती देवी पत्नी श्री रामकिंकर 70 तहसीलदार एवं बीएलओ
3 श्रीमति गिलुआ पत्नी पंचा 96 नायब तहसीलदार एवं लेखपाल
4 श्रीमति पैंगी पत्नी दादू 135 नायब तहसीलदार एव ंबीएलओ
5 श्रीमति सुरनिया पत्नी बारेलाल 140 नायब तहसीलदार एव ंबीएलओ
6 श्री बुद्धु पिता मंगी 150 बीएलओ एवं लेखपाल
7 श्रीमति तुलतिया पत्नी रामेश्वर 154 नायब तहसीलदार एव ंबीएलओ
8 श्रीमति सति पत्नी कुदउआ 260 बीएलओ/आर0 के0
9 श्री रामस्वरूप पुत्र श्रीराम देव 372 बीएलओ द्वारा
10 श्री गुजरतिया पत्नी कृष्णगोपाल 363 बीएलओ द्वारा
11 श्री बाई पत्नी स्व0 जगुआ 346 बीएलओ/लेखपाल
12 श्री मुन्ना पुत्र छितानी 210 उप जिलाधिकारी/ईआरओ द्वारा
13 श्रीमति पिपरिया पत्नी श्री होरीलाल 345 तहसीलदार/एईआरओ द्वारा
1 235-बांदा श्रीमति फाखरा बेगम पत्नी श्री मौ0 अली 120 प्रमुख सचिव परिवहन श्री एल0 वैकटेश्वर लू, एवं श्रीमति दुर्गा शक्ति नागपाल, जिलाधिकारी बांदा, श्री उमाकांत त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी बांदा द्वारा
2 श्रीमति शखिया 11 तहसीलदार/एईआरओ बांदा
3 श्रीमति नूरन पत्नी मौलाबक्श 125 ना0तहसीलदार संदरएडीईओ बांदा
4 श्रीमति कुमरिया पत्नी दुलीचंद 152 नायब तहसीलदार बांदा
5 श्रीमति रामप्यारी पत्नी श्री रामनाथ 173 बीएलओ/आर0के0 निर्वाचन
6 श्रीमति रनिया देवी 208 बीएलओ द्वारा
7 श्रीमति सेमिया पत्नी बंशू 232 बीएलओ द्वारा
8 श्रीमति राजरानी 207 बीएलओ द्वारा
9 श्री भुनेश्वर पिता बजरंग 317 बीएलओ एवं लेखपाल
(उमाकांत त्रिपाठी)
अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0)/
उप जिला निर्वाचन अधिकारी,
बांदा ।
प्रतिलिपि-मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ0प्र0 लखनऊ को सादर सूचनार्थ/अवलोकनार्थ।
2-जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी महोदया को सादर अवलोकनार्थ।
3-जिला सूचना अधिकारी बांदा को इस निर्देश के साथ कि वह उक्त विज्ञप्ति को फोटो सहित समस्त दैनिक समाचार पत्रों में निःशुल्क प्रकाशित कराकर अखबार कटिंग जिला निर्वाचन कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
✍️ जिला बांदा से ब्यूरो संतोष त्रिपाठी की रिपोर्ट बुंदेलखंड बुलेटिन
Wow, wonderful weblog layout! How lengthy have you ever been blogging for?
you make blogging glance easy. The full look of your web site is excellent, as smartly
as the content material! You can see similar here
najlepszy sklep