रिपोर्ट-कहकशां जलाल ब्यूरो चीफ महोबा
महोबा । पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपदीय पुलिस द्वारा “स्वच्छता ही सेवा” पखवाड़े के अन्तर्गत पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा सम्बन्धित कार्यालय/शाखा, थाना/चौकी परिसर में बढ़-चढ़कर श्रमदान किया गया तथा समस्त पुलिस कर्मियों को स्वच्छता एवं श्रमदान हेतु जागरूक किया गया। इसी क्रम में जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी गण, प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष एवं समस्त चौकी/शाखा प्रभारियों द्वारा अधीनस्थों के साथ सामूहिक रुप से श्रमदान में सहभागिता की गई एवं स्वच्छता अभियान के तहत ‘स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत, समृद्ध भारत’ का संकल्प लिया गया